नई दिल्‍ली: उत्‍तरी दिल्‍ली के बुराड़ी इलाके में भाटिया परिवार के 11 सदस्‍यों की सामूहिक आत्‍महत्‍या की गुत्‍थी सुलझाने के लिए पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है. दिल्‍ली पुलिस ने घर में 11 पाइप लगाने वाले राजमिस्‍त्री व उसकी बेटी से पूछताछ की है. इसके अलावा भाटिया परिवार के कर्मचारियों, उनके रिश्‍तेदारों और पड़ोसियों से भी जानकारी ली जा रही है. जी न्‍यूज की जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक 130 लोगों से पूछताछ की है. पुलिस को राजमिस्‍त्री की बेटी गीता से पूछताछ में कई अहम बातें पता चली हैं. मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि गीता और भाटिया परिवार के मुखिया ललित की मुलाकात हुई थी. ललित ने उससे 10 जुलाई को दोबारा मिलने की बात कही थी. आरोप है कि गीता तंत्र-मंत्र से जुड़ी थी और ललित उससे काफी प्रभावित थे. हालांकि गीता ने इस सामूहिक आत्‍महत्‍या मामले में हाथ होने से इनकार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 पाइप लगवाने के पीछे क्‍या है रहस्‍य
भाटिया परिवार के घर की दीवार में 11 पाइपों को लगाने के तरीके को अंधविश्वास से जोड़ कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि एक पाइप दीवार के सबसे ऊपर है जो इस घर की बुजुर्ग नारायण देवी के प्रतीक के तौर पर है. वहीं बाकी 6 पाइप मुड़े हैं जो घर की महिलाओं की ओर इशारा करते हैं.


यह भी पढ़ें : बुराड़ी केस: कैसे शुभ से अशुभ में बदल गया 'नंबर 11', ये है इसकी अनसुलझी पहेली


4 पाइप सीधे हैं जो घर के पुरुष सदस्यत की ओर इशारा कर रहे हैं. इस एंगल पर जांच की जा रही है कि कहीं ये पाइप अंधविश्वास में लगाए गए हैं क्‍या. पुलिस इसलिए पाइप की थ्‍योरी पर ध्‍यान दे रही है क्‍योंकि पाइप पानी की निकासी के लिए नहीं लगाए गए. पुलिस को पाइप कहीं भी पानी की निकासी से जुड़े नहीं मिले.


यह भी पढ़ें : बुराड़ी: यहां छिपा है 11 मौतों का असल राज, पुलिस को भी है अब इन्‍हीं का सहारा


10 शव फंदे से लटके मिले थे
पुलिस ने बताया कि 10 शव फंदे से लटके मिले और इनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी जबकि 77 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. मृतकों में दो नाबालिग थे. मृतकों की पहचान नारायण देवी (77), उनकी बेटी प्रतिभा (57) और दो पुत्रों भवनेश (50) तथा ललित भाटिया (45) के रूप में हुई है.