नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी को बर्बाद कर के रख दिया है और ‘आप’ सरकार दिल्ली की अब तक की सबसे खराब सरकार है. गोयल ने केजरीवाल के कथित ‘कुशासन और दिल्लीवासियों से किए झूठे वादों’ के खिलाफ जनांदोलन शुरू किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बयान के अनुसार, गोयल ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य के साथ ‘केजरीवाल भगाओ, दिल्ली बचाओ’ जैसे नारे लगा कर यह आंदोलन शुरू किया.



बयान के मुताबिक, गोयल ने दिल्ली की बिगड़ती स्थिति पर चिंता प्रकट की और उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया.


तिवारी ने गोयल को एक ‘गदा’ सौंपते हुए कहा कि जाति की तर्ज पर समाज को बांट रहे केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ यह एकजुटता का प्रतीक है.


उन्होंने दावा किया कि दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर बन गयी है और ट्रैफिक जाम से यहां के नागरिकों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.  


(इनपुट-भाषा)