जब एक पतंग के चीनी मांझे ने दिल्ली में रोक दी मेट्रो, पढ़ें पूरी खबर
दो महीने के अंदर ही पतंग का मांझा राष्ट्रीय राजधानी में दो बेकसूर दुपहिया चालकों की जान भी ले चुका है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दो महीने के भीतर दो लोगों की जान ले चुके चीन के मांझे ने रविवार को दिल्ली मेट्रो ट्रेन ही रोक दी. घटना दोपहर बाद करीब चार बजे की है. चीनी मांझे से उत्पन्न हुए अवरोध के कारण गाजियाबाद के नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से सीलमपुर होते हुए रिठाला जाने वाली रेड लाइन मेट्रो लाइन का संचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा.
दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, "सीलमपुर स्टेशन के पास दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास मेट्रो नियंत्रण कक्ष ने देखा कि, मेट्रो के पेंटोग्राफ में मांझा उलझा हुआ है और उसमें चिंगारी निकल रही है. इसके बाद मेट्रो को रोक दिया गया. इस लाइन पर मेट्रो का संचालन कुछ समय तक बाधित रहा. हालांकि बाद में मेट्रो का संचालन सुचारू रूप से हुआ."
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चीनी मांझा के चलते मेट्रो के संचालन में बाधाएं आती रही हैं. दो महीने के अंदर ही चीनी मांझा राष्ट्रीय राजधानी में दो बेकसूर दुपहिया चालकों की जान भी ले चुका है.