दिल्ली: ITO फ्लाईओवर के पास DTC बस-ट्रक में टक्कर, एक की मौत, 15 यात्री घायल
हादसा मंगलवार को तड़के करीब 3 बजे आईटीओ फ्लाइओवर के पास हुआ. बस सुबह आनंद विहार से उत्तम नगर की ओर जा रही थी.
नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार (26 फरवरी) तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ. हादसा तड़के करीब 3 बजे आईटीओ फ्लाइओवर के पास हुआ. जहां, डीटीसी की बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस की मदद से घायलों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया. बस सुबह आनंद विहार से उत्तम नगर की ओर जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने आईटीओ फ्लाईओवर के पास डीटीसी बस को टक्कर मारी. 740 नंबर की यह बस आनंद विहार से उत्तम नगर की तरफ जा रही थी. इस टक्कर से बस डिवाइडर पर चढ़ गई. इस हादसे में बस में बैठे यात्री घायल हो गए जबकि ट्रक चालक की मौत हो गई.
घटना की सूचना की के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, गंभीर रूप से घायल हुए ट्रक चालक की मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने डीटीसी बस और ट्रक को सड़क के बीच से हटा दिया है, ताकि यातायात में कोई दिक्कत न हो. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.