दिल्ली चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी ने कबूला, `हां, मैं करता हूं शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की मदद`, देेेेेेखें VIDEO
दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी बीच दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने शनिवार को शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यहां लोग अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और होते हैं. मैं जब किसी की मदद करता हूं तो मर्दानगी के साथ करता हूं. मैंने तो शाहीन बाग वालों की भी मदद कर रखी है. शाहीन बाग वाले मुझे रोज कॉल करते हैं,
मुकेश शर्मा विकासपुरी से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं
मुकेश शर्मा विकासपुरी से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के महेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह से है. पिछली बार कांग्रेस ने विकासपुरी सीट से नंद किशोर को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें महज 19,540 वोट ही मिल पाए थे. वर्तमान में यहां से आप के महेंद्र यादव विधायक हैं.
2015 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र यादव ने चुनाव जीता
विकासपुरी विधानसभा सीट से वर्ष 2008 में कांग्रेस प्रत्याशी नंद किशोर सहरावत ने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गहलोत को हराया था. वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गहलोत को हराया. और 2015 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह को हरा कर आप का झंडा फहराया था.
विकासपुरी दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा
मतदाताओं की संख्या के लिहाज से विकासपुरी दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा है. मिली जुली आबादी वाले इस क्षेत्र में अलग अलग समय में अलग अलग पार्टियों का वर्चस्व रहा है. वर्तमान में निगम के छह वार्डों में बंटी इस विधानसभा क्षेत्र की तीन सीटों पर भाजपा, दो सीटों पर आम आदमी पार्टी तो एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 8 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होना है तो 11 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी.