नई दिल्‍ली : दिल्‍ली चुनाव में बीजेपी की मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार किरण बेदी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को विवादित पोस्‍टर को लेकर नोटिस भेजा है। आम आदमी पार्टी के पोस्‍टरों में किरण बेदी को अवसरवादी बताने को लेकर केजरीवाल को यह नोटिस भेजा गया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौर हो कि आम आदमी पार्टी (आप) ने कुछ दिनों पहले दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के खिलाफ नया पोस्टर वार शुरू किया है। पार्टी ने सैकड़ों ऑटो-रिक्शा पर ऐसे पोस्टर लगाए हैं जिसमें तस्वीरों के साथ अरविंद केजरीवाल को ‘ईमानदार’ करार दिया गया और बेदी को ‘अवसरवादी’ बताया गया है। ‘आप’ ने चुपचाप उन पोस्टरों को हटा दिया जिसमें उसने जगदीश मुखी को भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था। उन पोस्टरों से नाराज होकर मुखी ने अपनी तस्वीर के ‘गलत इस्तेमाल’ पर भाजपा को कानूनी नोटिस जारी किया था।


उधर, भाजपा ने किरण बेदी के खिलाफ जारी किए गए ‘आप’ के पोस्टरों को ‘हास्यास्पद’ करार दिया। पोस्टर वार के सिलसिले में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ‘आप’ पर किरण के खिलाफ व्यक्तिगत हमले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बेहद हास्यास्पद है। दिल्ली के लोग जानते हैं कि असल में कौन अवसरवादी है। बहरहाल, ‘आप’ ने कहा कि ‘अवसरवादी’ शब्द बेदी पर ‘पूरी तरह फिट बैठता’ है। वहीं, आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अवसरवादी एक राजनीतिक शब्द है जो उन पर (किरण बेदी पर) पूरी तरह फिट बैठता है। हम उन्हें नक्सली, अराजक या भगोड़ा नहीं कह रहे जबकि ऐसे-ऐसे शब्द केजरीवाल के लिए इस्तेमाल किए गए थे।