नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एक प्राइवेट COVID-19 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई और अब उनकी हालत स्थिर है. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि 55 साल के जैन की सेहत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनकी लगातार देखरेख कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जैन की हालत बिगड़ने पर उन्हें एक सरकारी अस्पताल से मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था.


गौरतलब है कि जैन को पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें निमोनिया है और शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी कम हो गया है इसीलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत, जानें क्या है पूरा मामला


बुधवार को सत्येंद्र जैन के कोरोना से संक्रमित होने का पता चला था.


ये वीडियो भी देखें-