दिल्ली में कमजोर हुआ कोरोना! रिकवरी रेट बढ़कर 72% के पार
अब तक 72.17 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 2,008 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 1.02 लाख हो गई है जिनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,448 टेस्ट हुए. राजधानी में पॉजिटिव रेट घटकर 8.94 फीसदी हो गया है.
खुशी की बात ये है कि दिल्ली में रिकवरी रेट में और सुधार आया है. अब तक 72.17 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी के मालिक ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब, बोले- आप डॉक्टर नहीं हैं
उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 3,647 नए मामले सामने आए थे. सोमवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 3,115 थी.
मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, मृतक संख्या 3,165 हो गई और संकमण के कुल मामले बढ़ कर 1,02,831 हो गए हैं.