#MahaExitPollOnZee: AAP का अर्धशतक और BJP के लिए एक `सुधार`
Zee News के महा Exit Poll के अनुसार, इन चुनावी नतीजों में आम आदमी पार्टी 55, बीजेपी 14, जबकि कांग्रेस 1 सीट हासिल कर रही है.
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए शनिवार को मतदान खत्म होने का सभी को इंतजार था, क्योंकि हर किसी की नजर थी चुनावों के बाद एक्जिट पोल (EXIT POLL) की. हर कोई सबसे सटीक एक्जिट पोल (EXIT POLL) का इंतजार हर कोई कर रहा था, लिहाजा आज शाम 6.30 बजे से ZEE NEWS पर महा EXIT POLL के माध्यम से सटीक रुझान सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर न्यूज चैनल अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इन अनुमानों के विश्लेषण में आम आदमी पार्टी को नुकसान भी दिख रहा है और बीजेपी को फायदा.
Zee News के महा Exit Poll के अनुसार, इन चुनावी नतीजों में आम आदमी पार्टी 55, बीजेपी 14, जबकि कांग्रेस 1 सीट हासिल कर रही है.
सबसे पहले TIMES NOW की तरफ से जारी आंकड़ों में AAP को 70 सीटों में से 47 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं 23 सीटों के साथ बीजेपी ने ऊंची छलांग है. हालांकि वह बहुमत से दूर है, लेकिन चैनल के मुकाबले पिछली बार की 3 सीटों के मुकाबले वह 23 सीटें हासिल कर रही है, जोकि उसके लिए शुभ संकेत हैं. वहीं, कांग्रेस के लिए बुरी खबर है कि वह एक भी सीट हासिल नहीं कर रही है.
वहीं, एबीपी एवं सीवोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी 56, बीजेपी 12, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.