नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में स्थित एक मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ कई दुकानों में भयंकर आग लग गई. आग को बुझाने में 25 से ज्यादा गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. दमकल विभाग के अधिकारी एफ ब्राउन के अनुसार, शनिवार दोपहर 3 बजे के आसपास भजनपुरा इलाके में स्थित भजनपुरा मार्केट की दुकानों में आग लग गई थी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के टीम मौके पर पहुंच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


उन्होंने बताया कि भजनपुरा की चार मंजिला मार्केट में आग लगी थी. इस मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की दुकानों के साथ ही गोदाम हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय निवासी दीपक शर्मा ने बताया की आग लगने के बाद मार्केट के दुकानदारों और ग्राहकों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया था. सभी अपनी जान बचाकर भाग गए. उन्होंने बताया कि तत्काल ही मार्केट की बिजली काट दी गई है.