केजरीवाल सरकार ने डीटीसी-कलस्टर बसों के किराये में की भारी कटौती
सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के मकसद से दिल्ली सरकार ने डीटीसी और कलस्टर बसों के किराये में एक जनवरी से 75 प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया है। सरकार ने 21 साल तक के छात्रों को डीटीसी बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा देने का भी फैसला किया है।
नई दिल्ली : सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के मकसद से दिल्ली सरकार ने डीटीसी और कलस्टर बसों के किराये में एक जनवरी से 75 प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया है। सरकार ने 21 साल तक के छात्रों को डीटीसी बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा देने का भी फैसला किया है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि किराये में कटौती करने का फैसला लिया जा चुका है। इस कदम को कैबिनेट द्वारा औपचारिक मंजूरी देने की उम्मीद है जिसके बाद इस हफ्ते के अंत तक अधिसूचना जारी की जाएगी।
सरकार मासिक पास की दर में भी कटौती करने की योजना बना रही है। सरकार की योजना गैर वातानुकूलित बस पास की कीमत 800 से घटाकर 250 रूपये करने की और वातानुकूलित बसों के मासिक पास की दर एक हजार रूपये से कम करके 250 रूपये लाने की है।
जैन ने कहा कि फैसला लोगों को अपने निजी वाहनों को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है ताकि शहर में वाहन प्रदूषण को कम करने में मदद मिले।
मंत्री ने कहा कि गैरवातानुकूलित डीटीसी और कलस्टर बसों में केवल पांच रूपये का एक टिकट होगा जबकि वातानुकूलित बसों में 10 रूपये का सिर्फ एक टिकट होगा। यह एक महीने के लिए प्रायोगिक आधार के लिए होगा। फिलहाल, वातानुकूलित बसों में किराया 10 रूपये से 25 रूपये के बीच है जबकि गैर वातानुकूलित बसों में न्यूतनतम किराया पांच रूपये और अधिकतम 15 रूपये है।
जैन ने कहा कि गैर वातानुकूलित बसों के लिए फिलहाल रोजाना का पास 40 रूपये का और वातानुकूलित बसों में 50 रूपये का है, लेकिन सरकार एक महीने के लिए दोनों सेवाओं की कीमत को कम करके 20 रूपये पर लेकर आएगी।
उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना 21 वर्ष तक छात्रों को मुफ्त यात्रा सुविधा देने की है ताकि वे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।’ मंत्री ने परिवहन विभाग को सरकार के कदम पर एक प्रारूप नोट कल तक जमा कराने को कहा है जिसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। फिलहाल, दिल्ली परिहवन निगम के पास 4355 बसें हैं जबकि क्लस्टर की 1600 बसें हैं।