नयी दिल्ली: अपने विभागों में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विस्तृत योजना बनाई है जिसमें ऑनलाइन सेवाएं देना और विभिन्न कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य सचिव केवल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हाल में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। सूत्रों ने कहा कि बैठक में सभी विभागों तथा तीनों नगर निगमों के अधिकारियों से भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं करने के लिए कहा गया।


उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि आप सरकार ने नगर निगमों से भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए कदम उठाने को कहा है।