नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से सफदरगंज अस्पताल में तैनात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे संक्रमित कॉन्स्टेबल ने आखिरी सांस ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इस पुलिसकर्मी को साल 2011 में फेफड़े की बीमारी हुई थी, जिसके बाद वो टीबी की बीमारी की चपेट में भी आ गया था. जब उसे कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ तो कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. नवंबर 2019 से वह अस्वस्थ्य चल रहा था.


बता दें कि इस कॉन्टेबल ने 2010 में दिल्ली पुलिस ज्वाइन की थी. ये दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट उपायुक्त कार्यालय के HAX ब्रांच में कार्यरत था. मृतक पुलिसकर्मी यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था.


ये भी पढ़ें- ताहिर हुसैन के भड़काने पर हुई IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या, चार्जशीट दाखिल


बुधवार तक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 22,132 हो गए. जिसमें से 556 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.


देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गई है. वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.


ये वीडियो भी देखें-