Delhi Police ने Youth Congress President से की पूछताछ, कहां से जुटा रहे हैं दवाएं-चिकित्सा उपकरण
दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बी.वी.श्रीनिवास से 25 मिनट पूछताछ की है. इस दौरान यह जानने की कोशिश की गई कि वे कोविड काल में लोगों की मदद के लिए दवाएं आदि कहां से लाए.
नई दिल्ली: कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को दवाएं-इंजेक्शन, चिकित्सा उपकरण मुहैया कराने के मुद्दे पर लगाई गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी.वी.श्रीनिवास (B.V. Srinivas) से पूछताछ करने के लिए कहा था. इसके तहत आज अधिकारिक तौर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच श्रीनिवासन से पूछताछ करने पहुंची.
कहां से आ रहे हैं चिकित्सा उपकरण
श्रीनिवास से करीब 25 मिनट तक की गई पूछताछ में क्राइम ब्रांच ने यह जानने की कोशिश की कि इंडियन युथ कांग्रेस के नेता कैसे लोगों की मदद कर रहे हैं. यानि कि इसके लिए चिकित्सा उपकरण कहां से इकट्ठा किये जा रहे हैं. इसके अलावा वेइंजेक्शन-दवाएं भी कहां से ला रहे हैं. यह पूछताछ जरूरतमंदों को दवाएं आदि बांटने को लेकर की गई.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: भारत और भारतीय नहीं हारेंगे हिम्मत, हम लड़ेंगे और जीतेंगे: पीएम नरेंद्र मोदी
इस मामले में केवल श्रीनिवासन ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोगों से भी इस तरह पूछताछ की जा रही है. हाल में ही पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे से भी सम्पर्क किया था. वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है.