नई दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के विवादित बयान देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब कपिल के बयान पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बयान सामने आया है. गौतम गंभीर ने कहा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने बयान दिया है और वो कौन सी पार्टी से है. अगर उन्होंने भड़काऊ बयान दिया है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं. कई लोगों ने हिंसा भड़कने के पीछे कपिल मिश्रा के एक विवादित बयान को जिम्मेदार ठहराया है. 


कपिल मिश्रा के खिलाफ रविवार और सोमवार को हिंसा भड़काने के आरोप में दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और दूसरी हसीब उल हसन ने दर्ज कराई है.


दर्ज शिकायतों में कहा गया है कि विरोध के दौरान मिश्रा ने अपने भाषणों से लोगों को भड़काया, जिससे अराजकता फैल गई. बहरहाल मिश्रा के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


क्या कहा था कपिल मिश्रा ने?
दरअसल कपिल मिश्रा ने अपने बयान का वीडियो खुद ट्वीट किया था. 23 फरवरी के इस वीडियो में वह कहते हुए दिख रहे हैं, 'ये यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे, यह यही चाहते हैं इसीलिए इन्होंने रास्ते बंद किए हैं, इसीलिए दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं. हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है.'


वीडियो में वह कहते हैं, 'डीसीपी साहब हमारे सामने खड़े हैं. मैं आप सबकी तरफ से यह बात कह रहा हूं. ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं  सुनेंगे. अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो, ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांद बाग खाली करवा लीजिए, ऐसी आपसे विनती कर रहे हैं, उसके बाद हमें रोड पर आना पड़ेगा.'   


ये वीडियो भी देखें: