नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कहा कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक छात्र की मौत की वर्तमान जांच में खामियों को देखते हुए वह इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। उधर, छह वर्षीय बच्चे के हताश माता पिता ने इस मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप की मांग की।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार दिव्यांश की मौत की सीबीआई जांच की जल्द सिफारिश करेगी। लड़के के पिता ने भी यह मांग करते हुए आरोप लगाया था कि बच्चे की मौत से पहले उसका यौन शोषण किया गया और उसके गुप्तांगों पर चोट के निशान थे।


सिसौदिया ने कहा, ‘हमने दिव्यांश की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला किया है। हम वर्तमान जांच में खामियां देख सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘देवांश के माता पिता ने गंभीर आरोप लगाया है।’ उधर, बच्चे के पिता ने स्मृति को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई को सौंपना सुनिश्चित करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की। इस पत्र की एक प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई।