नई दिल्ली :  दिल्ली सरकार ने टिड्डियों के हमले की आशंका के मद्देनजर जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सभी राजस्व कमिश्नर, जिलाधिकारियों, तीनों एमसीडी और एनडीएमसी को एडवाइजरी जारी कर अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कृषि और हाॅर्टिकल्चर विभाग को दवाओं के छिड़काव के साथ किसानों को टिड्डियों के संभावित हमले से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपाल राय ने एक बयान जारी कर कहा कि देश के कई राज्यों में टिड्डियों के दल का आतंक फैला हुआ है. इसे देखते हुए हमने दो दिन पहले ही सभी जरूरी कदम उठाने के लिए दिल्ली के सभी राजस्व कमिश्नर, जिलाधिकारी, तीनों एमसीडी और एनडीएमसी को एडवाइजरी जारी कर दिया है. हमने संबंधित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है. उन्हें दवाओं के छिड़काव के लिए निर्देश दिया गया है. किसानों के साथ-साथ पूरी दिल्ली में हाॅर्टिकल्चर है. टिड्डियों का दल पौधों, नर्सरी आदि पर हमला कर सकता है. उनके हमले से नुकसान की आशंका है। इसी को देखते हुए दिल्ली के कृषि और हाॅर्टिकल्चर समेत अन्य विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


गोपाल राय ने कहा कि हमने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है, जिसमें कई निर्देश दिए गए हैं. विभागों के अधिकारियों को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. वह अधिकारी सभी के संपर्क में रहेंगे. इसके साथ ही हम तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि दिल्ली के किसानों और दिल्ली के लोगों को टिड्डियों के हमलों से बचाया जा सके. कृषि विभाग और संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह इस संबंध में किसानों को जागरूक करें.