नई दिल्ली: क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने लोगों के सेवा के लिए काम करना शुरू कर दिया है. सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ये घोषणा की है कि सांसद के रूप में मिलने वाली सैलरी को वह दान करेंगे. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'मैं पूर्वी दिल्ली में बेहतर सुविधाओं के साथ श्मशान घाट को पुनरुद्धार करने के लिए अपना वेतन दूंगा.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरे लिए राजनीति मेरे शहर के लोगों की मदद करने का एक तरीका है. ये सुनिश्चित करने के लिए मेरी कोशिश होगी कि एक सांसद के रूप में मेरे द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक पैसे का उपयोग संसदीय क्षेत्र के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाए. इसीलिए, मैं पूर्वी दिल्ली में बेहतर सुविधाओं के साथ श्मशान घाटों को पुनरुद्धार करने के लिए अपना वेतन देता हूं.'


ऐसा माना जा रहा है कि श्मशान घाटों के पुनरुद्धार करने की शुरुआत उन्होंने ईस्ट दिल्ली के सबसे पुराने और प्रमुख श्मशान घाटों में से एक गीता कॉलोनी श्मशान घाट से की है. जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों सांसद गंभीर गीता कॉलोनी के दौरे पर आए थे, इसी दौरान उन्होंने गीता कॉलोनी श्मशान घाट का भी दौरा किया था,  उसी के बाद उन्होंने इस श्मशान घाट की व्यवस्थाओं में सुधार करने की पहल की थी.