रोहतक: साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को जेल में अलग से क्यों सुरक्षा दी जा रही है, इसको लेकर हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. सिंह ने कहा कि रामरहीम को बब्बर खालसा और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ग्रुप से खतरा है, इसलिए उसे जेल में अलग सुरक्षा दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि जेल मंत्री ने ये भी माना कि अन्य कैदी रामरहीम की सुरक्षा से परेशान हैं और उन्होंने इसकी शिकायत लिखित में भी दी है. जेल मंत्री रंजीत सिंह मंगलवार को रोहतक की सुनारिया जेल में कैदियों को जीरो बजट खेती के लिए प्रेरित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "अन्य कैदी आज तक रामरहीम से नहीं मिल पाए. केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय से परामर्श लिए बिना हम रामरहीम पर कोई जोखिमभरा निर्णय नहीं ले सकते." उन्होंने कहा कि अगर जेल में कैदियों के पास मोबाइल मिला तो जेल अधीक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." 


जेल व बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने प्री व पोस्टपेड मीटर पर बयान देते हुए कहा, :केंद्र सरकार ने प्री पेड मीटर लगाने की बात कही है, इसलिए हम भी लगाएंगे." हरियाणा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर कहा, "सौ दिन बहुत कम होते हैं लेकिन फिर भी सरकार जनता को हर सुविधा देने के लिए बचनबद्ध हैं."