अमित शाह के फर्जी लेटर हेड से सीएम खट्टर को लिखी चिट्ठी, मांगा BJP का टिकट
चिट्ठी में सीएम मनोहरलाल खट्टर को अमित शाह के नाम पर लिखा गया कि चुनाव में टिकट हरिओम को ही देना है.
चंडीगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का फर्जी लेटर हेड बनाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से विधानसभा चुनाव का टिकट मांगने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक पुलिस का सिपाही भी शामिल है.
जिला चरखी दादरी के सांवड़ निवासी हरिओम भारद्वाज ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते भतीजे गोपाल भारद्वाज जो कि हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है, के साथ मिलकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का फर्जी लेटर हेड तैयार किया. इसके जरिए उन्होंने सीएम खट्टर को चिट्ठी लिखा, जिसमें चरखी दादरी से अपने लिए बीजेपी के टिकट की मांग की गई.
मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते के डीएसपी रमेश कुमार ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है.
सीएम का किया था स्वागत
खुद को गरीब किसान बताने वाले हरिओम भारद्वाज ने कुछ दिन पहले हिंडोल गांव के पास सीएम मनोहरलाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा का भी स्वागत किया था. वह खुद को बीजेपी का नेता भी बताता है.