नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली के जामिया नगर, जाफराबाद, सीलमपुर और दरिया गंज में हुए हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने आज भी कई रास्तों को बंद कर दिया है. जिसके चलते बुधवार दिल्ली और नोएडा के बीच की कई सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. लाजपत नगर से महारानी बाग तक लंबा जाम लगा है. दिल्ली से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी जाम की खबर है.न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से आश्रम की तरफ भी जाम लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-ओखला अंडरपास से कालिंदी कुंज के रास्ते को बंद कर दिया है. ऐसे में नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को डीएनडी और अक्षरधाम मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें- जामिया हिंसा: 2 थानों में दर्ज FIR में 10 लोगों को बनाया गया आरोपी, ज्यादातर की उम्र 22 साल


दिल्ली के डीएनडी पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से भारी जाम देखा जा रहा है.




 


ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि नोएडा जाने के लिए मथुरा रोड और आश्रम से होकर जाएं. दिल्ली का मथुरा रोड कालिंदी कुंज का रूट भी बद कर दिया गया है.



इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हुए हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने कई रास्तों को बंद कर दिया था.