`इंडिया का DNA`: हम केजरीवाल से बात करना तो दूर, उन्हें देखना भी नहीं चाहते- डॉ. हर्षवर्धन
ZEE NEWS के मंच पर राजनीति के महासंवाद `इंडिया का DNA` में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, दिल्ली में हम आप और कांग्रेस को जब दिल्ली की सातों सीटों पर मिलकर हराएंगे तो वो हमारे लिए अत्यंत सुखद अनुभूति होगी. हमें दिल्ली में सौ फीसदी सफलता मिलेगी.
नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ZEE NEWS के मंच पर राजनीति के महासंवाद 'इंडिया का DNA' में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपनी राय रखी. अरविंद केजरीवाल का पॉलिटिकल डीएनए कैसा है, इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कमेंट करने को लेकर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, हमारे लिए केजरीवाल से बात करना तो दूर की बात है, उन्हें देखना भी नहीं चाहते. हम दोनों दलों को जब दिल्ली की सातों सीटों पर मिलकर हराएंगे तो वो हमारे लिए अत्यंत सुखद अनुभूति होगी. हमें दिल्ली में सौ फीसदी सफलता मिलेगी.
उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता आज नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी हुई है. आज पर्यावरण के क्षेत्र में हमने जो कुछ किया, उसी का फल है कि यूनाइटेड नेशंस ने प्रधानमंत्री को पर्यावरण का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया.
केजरीवाल ऐसे आदमी हैं जो खुद को अराजक कहते हैं
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, अरविंद केजरीवाल ऐेसे व्यक्ति हैं जो खुद को अराजक कहने में यकीन रखते हैं. वह 26 जनवरी की परेड रुकवाने की कोशिश कर चुके हैं. अब जब चुनाव आए हैं तो वह पूर्ण राज्य की मांग लेकर आ गए हैं. अब तक 5 साल वह पीएम मोदी और बीजेपी केा जी भर कर कोसते रहे. अब जब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा तो वह पूर्ण राज्य का मुद्दा लेकर आ गए हैं. उन्होंने कहा, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की दिशा में सबसे अहम काम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने किया था.