नई दिल्ली : रेलवे में ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट खरदने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जाएगा. वहीं सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा तैयार अनारक्षित टिकटिंग ऐप के जरिए गैर उपनगरीय रूट का टिकट भी बुक किया जा सकेगा. इस ऐप में मेल व एक्सप्रेस दोनों तरह की रेलगाड़ियों के टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराया जा रही है. वहीं पश्चिम रेलवे की ओर से 17 उपनगरीय स्टेशनों पर अभियान चला कर लोगों को मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से नॉन कैश टिकटिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है.रेलवे की ओर से यात्रियों को कैशलेस टिकट खरीदने के प्रति जागरूक करने के लिए 30 अक्तूबर तक अभियान चलाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे में पूरी तरह से लागू हो चुकी है व्यवस्था
उत्तर रेलवे के पांचों मंडलों लखनऊ, मुरादाबाद,दिल्ली, फिरोजपुर और अम्बाला में मोबाइल ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराने की व्यवस्था को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. दिल्ली मंडल के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पालम के बीच पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सेवा को शुरू किया गया था. इस सेवा के प्रति लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे सभी मंडलों में लागू कर दिया गया. इस सुविधा के तहत अनारक्षित टिकट के साथ ही प्लेटफार्म टिकट और मासिक सीजन टिकट भी लिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें : रेलवे में आएंगे ये अनोखे इंजन, ब्रेक लगते ही पैदा करने लगेंगे बिजली


रेलवे दे रहा है टिकटों पर छूट
मोबाइल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के क्रम में रेलवे की ओर से प्रत्येक बार आर-वैलेट रीचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की गई है. यह व्यव्स्था जियो फैंसिंग तकनीक के आधार पर काम करती है. स्टेशन से एक निश्चित दूरी से ही टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. रेलवे की ये सुविधा किसी भी एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर ऐप डाउनलोट कर प्राप्त की जा सकती है.