नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि आगामी शैक्षिक सत्र 2019-20 से 25 फीसदी सीटों की बढोत्तरी को प्रभावी बनाएगा .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि शैक्षिक सत्र 2019 से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दस फीसदी आरक्षण व्यवस्था लागू करेगा और पूरे देश के उच्च शैक्षिक संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों को 25 फीसदी सीट बढाने का निर्देश दिया था . विश्वविद्यालय ने कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से 25 जनवरी को एक इस आशय का पत्र मिला था .


कुलपति, रेक्टर और प्रवेश निदेशक ने सीटों में 25 प्रतिशत वृद्धि के कार्यान्वयन के चरणों पर चर्चा करने के लिए 28 जनवरी को स्कूलों के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों के साथ एक विस्तृत बैठक की.


विश्वविद्यालय के रेक्टर चिंतामणि महापात्रा के अनुसार, जेएनयू प्रशासन ने सीटों में 25 प्रतिशत की वृद्धि को प्रभावी करने के लिए अवसंरचनात्मक आवश्यकताओं और नए संकाय पदों की एक व्यापक रूपरेखा तैयार की और इसे 31 जनवरी की समय सीमा से पहले यूजीसी को सौंपा जा चुका है .


उन्होंने कहा कि नई आरक्षण प्रणाली को अपनाने और 2019-20 में प्रवेश के लिए सीटों की घोषणा यूजीसी के नियमों और विनियमों के अनुसार होगी.


(इनपुट - भाषा)