संगरूर : पंजाब के अपने पांच दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुये आप नेता अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि अन्य पार्टियां वातानुकूलित कक्षों में बैठकर अपना घोषणापत्र तैयार करती है जबकि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता गांवों और घरों का दौरा कर उनकी समस्याओं से रूबरू होते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संगरूर से अपने दौरे की शुरुआत करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुदकुशी करने वाले किसानों और मादक पदार्थ की समस्या से प्रभावित लोगों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।


केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने आज पांच दिवसीय पंजाब दौरा शुरू किया। मैं गांवों का दौरा करूंगा और आम लोगों के साथ मुलाकात करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थ की समस्या से प्रभावित परिवारों से मैं मुलाकात करूंगा। हम उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे। हम खुदकुशी करने वाले किसानों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को भी जानेंगे। आप का सिद्धांत है कि हम लोगों से मिलें, उनकी समस्याओं को सुनें और समाधान निकालें।’ अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां वातानुकूलित कक्षों में बैठ कर अपना घोषणापत्र तैयार करती हैं लेकिन ‘हम गांवों और लोगों के घरों में जाते हैं।’