एक्शन में खट्टर सरकार, मुख्य सचिव ने मांगी हरियाणा में गांधी परिवार की जमीनों की जानकारी
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव ने भी अपने विभाग के तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द जानकारी मुहैया कराने के आदेश दिए हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को दी गई जमीन की जानकारी जुटानी शुरू की. हरियाणा की मुख्य सचिव ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द प्रदेश में तीनों ट्रस्टों को दी गई जमीन की जानकारी मांगी है. मुख्य सचिव ने पूछा क्या इन ट्रस्टों को प्रदेश में कोई जमीन दी गई है और अगर दी गई है तो कहां-कहां और कितनी जमीन इन ट्रस्टों को मिली है
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव ने भी अपने विभाग के तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द जानकारी मुहैया कराने के आदेश दिए हैं. देशभर में इन तीनों ट्रस्ट के लेनदेन और जमीन की जांच एक केंद्रीय कमेटी कर रही है. इसी कमेटी ने हरियाणा सरकार से यह जानकारी मांगी थी. हाल ही में राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा चाइना के दूतावास से फंड लेने का खुलासा होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई थी.
Video