चुनाव नतीजे LIVE UPDATES: मनोहर लाल खट्टर बोले, `हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं`

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 25 Oct 2019-4:13 pm,

हरियाणा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है जबकि महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर पेंच फंस गया है.

नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana Assembly Elections 2019) और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) के रुझानों में बीजेपी ही दोनों राज्‍यों में अपने दम पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हरियाणा में बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है. 


हरियाणा में सरकार बनाने की कोशिशें बीजेपी ने शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह और जेजेपी दुष्यंत चौटाला की बैठक भी हो चुकी है. जबकि महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर पेंच फंस गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी 50-50 के फॉर्मूले से कम में नहीं झुकेंगे. हम हर बार बीजेपी का प्रस्ताव नहीं मानेंगे. 


दूसरी तरफ पीएम मोदी ने इशारा दे दिया है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ही मुख्यमंत्री रहेंगे. पीएम ने चुनाव परिणामों के बाद गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के हेडक्वार्टर में कहा, 'महाराष्ट्र में पिछले चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में भी सिर्फ़ दो सीटों का बहुमत था, इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों (फडणवीस और मनोहर लाल) ने सबको साथ लेकर पाँच वर्ष तक महाराष्ट्र और हरियाणा की जो सेवा की, ईमानदारी के साथ राज्य के विकास के लिए, जनता की भलाई के लिए अविरत कार्य करते रहे, ये उसी का परिणाम है कि उनपर जनता ने दोबारा अपना विश्वास जताया है.'

नवीनतम अद्यतन

  • JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'जो पार्टी हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को सपोर्ट करेगी उसे समर्थन देंगे'

  • JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'मेरी किसी नेता से अभी कोई बात नहीं हुई'

  • हरियाणा को आगे ले जाने वाले के साथ काम करेंगे: दुष्यंत चौटाला

  • बीजेपी ने निर्मला सीतारमण को हरियाणा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया.

  • अमित शाह ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की.

  • हरियाणा: सिरसा से निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा बोले, 'मैंने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया है.'

  • हरियाणा: पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने कहा,  'मैं अपना समर्थन BJP को देता हूं. मैंने जेपी नड्डा से मुलाकात की है.' 

     

  • BJP के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन का दावा, 8 निर्दलीय विधायकों ने दिया BJP को समर्थन, दिवाली के बाद होगा शपथ ग्रहण समारोह

  • मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में कहा हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं. 

  • हरियाणा: सूत्रों के मुताबिक 5 निर्दलीय विधायकों ने BJP को समर्थन देने का फैसला किया है.

  • कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, जो निर्दलीय विधायक खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं वे अपनी राजनीतिक कब्र खुद खोद रहे हैं. ये लोगों का विश्वास बेच रहे हैं. हरियाणा के लोग इन्हें ऐसा करने के लिए कभी माफ नहीं करेंगे. लोगों इन्हें जूते मारेंगे.

  • BJP के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने कहा, हरियाणा के लोगों के आशीर्वाद से हम दोबारा राज्य में सरकार बनाएंगे. हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं. 

  • शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले. संपादकीय में कहा गया है महाराष्ट्र का जनादेश साफ है अति नहीं उन्माद नहीं वर्ना खत्म हो जाओगे. 

  • हरियाणा के सीएम मनोहल लाल खट्टर आज बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन के साथ बैठक करेंगे. 

  • हरियाणा में सरकार बनाने की कोशिशें शुरू. सूत्रों के मुताबिक BJP अध्यक्ष अमित शाह और JJP नेता दुष्यंत चौटाला के बीच दिल्ली में बैठक हुई. 

  • ओवैसी की पार्टी एमआईएम को 2, बहुजन विकास अघाड़ी को 3, समाजवादी पार्टी को 2, प्रहार जनशक्ति पार्टी को 2, जनसूर्या शक्ति को 1, क्रांतिकारी श्वेतकारी पार्टी को 1, पीजेंट्स एंड वर्क्स पार्टी ऑफ इंडिया को 1, राष्ट्रीय समाज पक्ष को 1, स्वाभिमानी पक्ष को 1, मनसे को 1 और सीपीएम को 1 सीट पर जीत मिली है. इसके अलावा, 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने परचम फहराया है. 

  • महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 284 के परिणाम के परिणाम घोषित हो चुके हैं. बीजेपी 103 सीटें जीत चुकी है, 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कुल मिलाकर बीजेपी के खाते में 105 सीटें आ सकती हैं. वहीं, शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. एनसीपी 53 सीटें जीत चुकी है, एक सीट पर लीड कर रही है. इस तरह से एनसीपी को 54 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस 43 सीटें जीत चुकी है, एक सीट पर उसका उम्मीदवार लीड कर रहा है. पार्टी की झोली में 44 सीटें आ सकती हैं.

  • एक सीट हरियाणा लोकहित पार्टी के खाते में गई है. हरियाणा में बीजेपी शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. 

  • हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जननायक जनता पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली है. आईएनएलडी को सिर्फ एक सीट मिली है. 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. 

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में फिर जीतने पर जितनी बधाई दें, कम है. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है क्योंकि इन दिनों एक सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीतने की घटनाएं बहुत कम होती है और ऐसे वातावरण में दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त करके आना बहुत बड़ी बात है.

     

  • हरियाणा अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है क्योंकि इन दिनों एक सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीतने की घटनाएं बहुत कम होती है और ऐसे वातावरण में दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त करके आना बहुत बड़ी बात है: पीएम मोदी

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. शाह ने कहा कि हमारे दोनों सीएम के काम पर जनता ने मुहर लगाई है. शाह ने कहा कि 5 साल का काम, 5 महीने में किया है.

  • चुनाव आयोग के ताजा ट्रेंड के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा में 26 सीटें जीत चुकी है, 14 आगे हैं. कुलमिलाकर बीजेपी 40 के खाते में सीटें जा सकती हैं. वहीं, कांग्रेस 20 सीटें जीत चुकी है, 11 पर बढ़त बनाए हुए है. कुल 31 सीटें उसकी झोली में जाती नजर आ रही हैं. जेजीपी 10 सीटें जीत चुकी हैं.

     

  • महाराष्ट्र में CM पद पर पेंच फंसा. शिवसेना की सीएम पद की मांग पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवसेना मोलभाव करने वाली पार्टी नहीं है.

     

  • महाराष्ट्र: सोलापुर मध्य सीट से कांग्रेस की प्रणीति शिंदे जीतीं, प्रणीति पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं.

  • बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे मुक्ताईनगर से हारी

  • महाराष्ट्र: परसी सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे चुनाव हारीं. 

  • हरियाणा की कलायत सीट से BJP के कमलेश ढांडा ने कांग्रेस के जयप्रकाश को 8974 वोटों से हराया.

  • जुलाना सीट से JJP के अमरजीत ढांडा ने BJP के परमिंदर सिंह धुल को 24193 मतों से हराया.

     

  • फरीदाबाद NIT से कांग्रेस के नीरज शर्मा ने BJP के नागेंद्र भड़ाना को 3242 मतों से हराया.

  • बल्‍लभगढ़ सीट से BJP के मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस के आनंद कौशिक को 41713 मतों से हराया

  • बाढ़ड़ा सीट से जेजेपी की नैना सिंह चौटाला ने कांग्रेस के रणबीर सिंह महेंद्र को 13704 वोटों से हराया.

  • हरियाणा की आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्‍नोई जीते. उन्‍होंने BJP प्रत्‍याशी और टिकटॉक स्‍टार सोनाली फोगाट को 29471 वोटों से हराया.

  • रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव जीते

  • शिवसेना को समर्थन देने के सवाल पर NCP चीफ शरद पवार ने कहा, 'शिवसेना के साथ हमारी विचारधारा नहीं मिलती है'

  • महाराष्ट्र में 100 सीटों पर बीजेपी, 62 सीट पर शिवसेना, 43 पर कांग्रेस, 57 पर एनसीपी, 28 पर अन्य आगे. 

  • हरियाणा में बीजेपी 35, कांग्रेस 35, INLD 2, JJP 10, अन्य 8 पर आगे. 

  • हरियाणा के शाहबाद सीट से JJP के राम करण जीते. 

  • हरियाणा की जनता ने बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

  • हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दिया. 

  • हरियाणा: रेसलर और बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त बरोदा सीट पर 3590 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

  • JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस द्वारा सीएम पद ऑफर करने की खबरों पर कहा, 'अभी मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई. फाइनल आंकड़े आने पर ही फैसला लिया जाएगा.' 

  • शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'नतीजों के बाद सीएम पद के लिए BJP से बातचीत होगी. महाराष्ट्र में हमारा फॉर्मूला 50-50 का था हम बराबर के साझेदार.'

  • महाराष्ट्र: नागपुर (साउथ-वेस्ट) सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. 

  • हरियाणा में बीजेपी 41, कांग्रेस 28, INLD 2, JJP 11, अन्य 8 पर आगे. 

  • महाराष्ट्र: 97 सीटों पर बीजेपी, 64 सीट पर शिवसेना, 40 पर कांग्रेस, 53 पर एनसीपी, 34 पर अन्य आगे. 

  • रुझानों के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने दिल्ली बुलाया. 

  • परली सीट से BJP की पंकजा मुंडे 7 हजार वोटों से पीछे.

  • हरियाणा में JJP का शानदार प्रदर्शन, 13 सीटों पर आगे चल रही है JJP.

  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हरियाणा-महाराष्ट्र में जनादेश बीजेपी के साथ.'

  • पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा में 100% सरकार बनाएंगे'

  • हरियाणा: करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं.

  • हरियाणा: अंबाला कैंट में BJP के अनिल विज आगे.

  • हरियाणा: पंचकूला में कांग्रेस के चंद्रमोहन आगे.

  •  हरियाणा में बीजेपी फिर निकली आगे.  बीजेपी 45, कांग्रेस 37, INLD 1, JJP 7 पर आगे. 

  • महाराष्ट्र: 138 सीटों पर बीजेपी, 73 सीट पर शिवसेना, 34 पर कांग्रेस, 36 पर एनसीपी आगे. 

  • हरियाणा के रुझानों में बड़ा उल्टफेर. बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस, कांग्रेस 42 तो बीजेपी 41 पर आगे. 

  • हरियाणा में बीजेपी 42, कांग्रेस 41, INLD 1, JJP 6 पर आगे. 

  • हरियाणा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,'कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत'

  • महाराष्ट्र: अकोला से बीजेपी के रणधीर सावरकर आगे

  • हरियाणा: बाढ़डा से नैना चौटाला आगे, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणवीर महेंद्रा पीछे

  • हरियाणा: रुझानों में कांग्रेस का प्रदर्शन सुधारा. पिछली बार 15 सीटें मिली थीं. इस बार 38 सीटों पर आगे चल रही है कांग्रेस. 

  • महाराष्ट्र: परली सीट से पंकजा मुंडे आगे.

  • हरियाणा: झज्जर से ओमप्रकाश धनखड़ आगे. 

  • हरियाणा में बीजेपी 50, कांग्रेस 24, INLD 2, JJP 5 पर आगे. 

  • हरियाणा में बीजेपी 45, कांग्रेस 20, INLD 2, JJP 4 पर आगे. 

  • हरियाणा के रुझानों में BJP को बहुमत. 

  • हरियाणा में बीजेपी 41, कांग्रेस 19, INLD 4, JJP 4 पर आगे. 

  • हरियाणा में बीजेपी 36, कांग्रेस 12, INLD 2, JJP 3 पर आगे. 

  • महाराष्ट्र: 45 सीटों पर बीजेपी, 30 सीट पर शिवसेना, 18 पर कांग्रेस, 9 पर एनसीपी आगे.

  • हरियाणा में बीजेपी 31 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे.

  • महाराष्ट्र के 71 सीटों के रुझान: 35 पर BJP, 21 पर शिवसेना, 8 पर कांग्रेस, एनसीपी 7 पर आगे. 

  • मुंबई की वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे 

  • महाराष्ट्र 51 सीटों के रुझान आए, 22 पर बीजेपी, 17 पर शिवसेना, 8 पर कांग्रेस, 4 पर एनसीपी आगे. 

  • हरियाणा में जिस तरह के आकलन आए हैं उसके मुताबिक सत्ता की चाबी JJP के हाथ में होगी: दुष्यंत चौटाला

  • महाराष्ट्र 7 सीटों के रुझान आए, 5 पर बीजेपी और 2 पर शिवसेना आगे.   

     

  • हरियाणा के 4 सीटों के रुझान आए, 3 पर बीजेपी, 1 पर कांग्रेस आगे.

  • पोस्टल बैलट की गिनती जारी, हरियाणा और महाराष्ट्र के पहले रूझान में बीजेपी आगे.

  • हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू. 

  • मुंबई: चुनाव नतीजों से पहले BJP ऑफिस में हलचल तेज,बन रहे हैं लड्डू. 

  • दादरी से BJP उम्मीदवार और रेसलर बबीता फोगाट ने कहा, 'लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है. यही मेरी ताकत है. मुझे यकीन है कि लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे.  

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब फुरसत में नज़र आने लगे हैं नेता जी

  • महा EXIT POLL में BJP को 67 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, यानि राज्‍य में दोबारा खट्टर सरकार. वहीं अन्‍य दलों की बात करें तो कांग्रेस को 12 और अन्‍य को 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

  • हरियाणा में शाम 6 बजे तक 61.72% मतदान

  • हरियाणा में सभी 90 सीटों के लिए मतदान संपन्न.

  • हरियाणा में शाम 5.40 तक 61.21% मतदान.

  • हरियाणा में दोपहर 3.30 तक 50% वोटिंग. 

  • राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोट डाला. 

  • पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और पेहवा से BJP उम्मीदवार संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र के एक पोलिंग बूथ में वोट डाला. 

  • हरियाणा में सुबह 11.40 तक 22.40% मतदान.

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि राज्यभर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.

  • करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर वोट डालने के लिए निकले. 

  • हरियाणा में सुबह 9.15 तक 2.45%वोटिंग

  • JJP नेता दुष्यंत चौटाला और उनका परिवार ट्रैक्टर पर बैठकर सिरसा के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचा.

  • रेसलर बबिता फोगाट, गीता फोगाट और उनके परिवार ने चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र के बलाली गांव में अपना वोट डाला. बबीता फोगाट इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. 

  • सोनीपत: ओलंपिक मेडलिस्ट और बरोदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने अपना वोट डाला. 

  • टीक टॉक स्टार और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट ने अपना वोट डाला. 

  • हिसार: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने यशोदा पब्लिक स्कूल में पोलिंग बूथ नंबर 103 पर डाला वोट. 

  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से की अपील- बढ़चढ़ कर डालें वोट.

     

  • हरियाणा की 90 सीटों के लिए वोटिंग शुरू...

  • सोनीपत: चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां.

  • हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है.

  • हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,282,570 है.

  • हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए सोमवार को डाले जाएंगे वोट. 

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly elections 2019) के लिए प्रचार शनिवार शाम पांच बजे खत्म हो गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के नेताओं ने तूफानी प्रचार किया. अब हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

     

  • पीएम मोदी ने कहा, 'बीते 5 वर्ष में सैनिकों के मान-सम्मान के लिए जो प्रयास हुए उनको आगे बढ़ाने का काम जारी है और जारी रहेगा.'

  • पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल से जिसकी मांग हो रही थी वह 'वन रैंक, वन पेंशन' हमने लागू किया.

  • पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट का हमने निर्माण किया, सैनिकों तक पहुंचाया. 

  • आज आधुनिक पनडुब्बियों से लेकर राफेल जैसा आधुनिक लड़ाकू विमान और आधुनिक हेलीकॉप्टर तक हमारी सेना का हिस्सा बन चुके हैं: PM मोदी

     

  • प्रधानमंत्री ने कहा, 'सरकार में आने के बाद हमने सेनाओं के सशक्तिकरण का बड़ा अभियान शुरू किया'

  • पीएम मोदी ने कहा, 'कल तक जो हमें डराते थे, वे आज खुद डरे हुए नजर आते हैं.'

  • PM मोदी ने कहा, 'आज आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है. आतंक को पालने पोसने वाले दुनिया में जाकर रो रहे हैं'

     

  • पीएम मोदी ने कहा, 'तब मैंने कहा था कि आतंकवाद से निपटने के लिए सशक्त सरकार, सशक्त नेतृत्व, सशक्त सेना और सशक्त देश बनाना जरूरी है.'

  • मैंने तब कहा था कि भारत में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो दुनिया से आंख से आंख मिलाकर बात करे. आज हिंदुस्तान आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करता है: PM मोदी

  • रेवाड़ी की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, भारत को सक्षम और समर्थ सरकार देने का मैंने जो वादा किया था और वह मैंने निभाया.

  • PM मोदी ने कहा, 'अब तारीखें हिंदुस्तान तय करेंगा. अब नीतियां हिंदुस्तान और कश्मीर के लोग बनाएंगे. दुश्मन देशों में में बैठे हुए लोग भारत का भाग्य निर्धारित नहीं कर सकते है.'

  • तब आतंकवादी तय करते थे कि किस दिन क्या होगा. देश के दुश्मन पड़ोस से इशारा करते थे और यहां खेल चलते थे. अब कैलेंडर वो तय नहीं करेंगे। दुश्मन देश में से तारीखें तय नहीं होंगी: PM मोदी

  • पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान से भेजे आतंकवादियों के बल पर अलगाववाद फैलाया गया और अनुच्छेद 370 दिखाकर दिल्ली को भी डराया गया.'

  • पीएम मोदी ने कहा, 'साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को सिद्ध करने के लिए हम निकले हैं.'

  • पीएम मोदी ने कहा, 'यहां का किसान तरसता रहे, यहां का खेत सूखा रहे और पाकिस्तान हरा-भरा रहे, ये कैसे हो सकता है। इस पानी पर आपका हक है और मैं आपके हक का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा. 

  • पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि कपूरथला से तरन तारन के पास गोविंदवाल साहिब तक जो नया नेशनल हाईवे बना है, उसको अब गुरु नानक देव जी मार्ग के नाम से जाना जाएगा.'

  • पीएम मोदी ने कहा, 'पहले दिल्ली में सोई हुई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक करके कश्मीर के हालात बिगाड़ती गई.' 

  • पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसके कल्चर से जुड़े दलों ने हिंदुस्तानियों की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया' 

  • पीएम मोदी ने कहा, '1947 में जो लोग बंटवारे की रेखा खींचने के लिए जिम्मेदार थे, क्या उनको ये खयाल नहीं था कि सिर्फ 4 किमी. के फासले से भक्तों को गुरु से अलग नहीं किया जाना चाहिए.'

  • पीएम मोदी ने सिरसा की रैली में कहा, '70 साल तक कांग्रेस ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए कोई प्रयास नहीं किया'

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हरियाणा में पिछली सरकारों में जो अधिक बोली लगाता था उसे नौकरी मिलती थी। हमने सरकार में आने के बाद मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरियां दी हैं.'

  • सनी देओल शनिवार सुबह 10 बजे बादली, दोपहर 1 बजे उचाना कलां, दोपहर 2 बजे दादरी में रैली करेंगे. 

  • गुरदासपुर से BJP सांसद और फिल्म एक्टर सनी देओल शनिवार को हरियाणा में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. 

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार दोपहर 12 बजे सोनीपत में एक रोड शो में शामिल होंगे. 

  • पीएम मोदी शनिवार को हरियाणा के सिरसा और रेवाड़ी में रैलियों को संबोधित करेंगे. 

  • मनीष तिवारी ने भगत सिंह, राजगुरु और सहदेव को भारत रत्न देने की मांग की है. हालांकि हरियाणा में कांग्रेस के लिए चुनावी बातें करते हुए मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ एयर पोर्ट के मामले में हरियाणा की बजाए पंजाब के हित्तों को तरजीह दी. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ एयर पोर्ट का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ (मोहाली ) होना चाहिए क्यूंकि एयर पोर्ट मोहाली (पंजाब ) की जमीन पर बना हुआ है. 

  • कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने हरियाणा के चुनावी माहौल में एक बार फिर शहीद भगत सिंह का नाम उछाल दिया है. 

  • पीएम मोदी ने गोवाना में कहा कि जब भी हम स्वच्छ भारत या सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, कांग्रेस को पेट में दर्द उठता है. आगे कहा, "और अगर कोई बालाकोट के बारे में बात करता है तो कांग्रेस दर्द के साथ उछलने लगती है. पाकिस्तान उनका इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर अपना केस मजबूत करने के लिए करता है, यह किस प्रकार की केमेस्ट्री है?"

  • पीएम मोदी ने गोवाना में राष्ट्रीय हित में लिए गए निर्णय पर कांग्रेस की ओर से समर्थन नहीं किए जाने के मुद्दे पर कहा, "पाकिस्तान भारत के विरुद्ध मुद्दों को वैश्विक स्तर पर उठाने के लिए कांग्रेस का इस्तेमाल करता है."

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोहाना की जनसभा में कहा कि कांग्रेस के कुशासन में कोई भी सुरक्षित नहीं था, चाहे वह 'जवान हो', किसान हो या खेलकर्मी हो. इसके साथ ही उन्होंने बालाकोट या अनुच्छेद 370 के निर्णय पर पार्टी का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और पूछा कि 'कांग्रेस की पाकिस्तान के साथ किस प्रकार की केमेस्ट्री है.' 

  • पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी माताओं-बहनों को पीने के पानी की दिक्कत से मुक्ति के लिए, देश के किसानों को पानी पहुंचाने के लिए पांच साल में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे'

  • पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार जब बड़े–बड़े संकल्प ले रही थी तो विरोधी आपस में ही उलझने में लगे थे, वो अपने ही दलों को अस्थिर करने में लगे थे। हरियाणा का भला कैसे हो, इसकी उन्हें फुरसत नहीं थी.'

  • पीएम मोदी ने कहा, 'देश का नौजवान देश का भविष्य तय करने के लिए है. पुरानी वोट बैंक की राजनीति देश की युवा पीढ़ी को प्रभावित नहीं कर सकती है. कांग्रेस की राजनीति और रणनीति दोनों को हरियाणा की जनता ने ठुकरा दिया है.'

     

  • हिसार में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पांच साल आपने दिल्ली में और हरियाणा में अपकी सेवा करने का मौका दिया. उसमें ज्यादा समय बुरी चीजों को हटाने में गया.
    अब पूरी ताकत से मुझे आपके लिए लगना है और हरियाणा सरकार को लगाना है.'

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बेरी में कहा, 'मैं राफेल लेने फ्रांस चला गया तो कांग्रेस का हाजमा खराब हो गया उन्हें इस बात से परेशानी हो गई कि राफेल पर ऊं क्यों लिख दिया.'

  • बेरी, झझ्जर में एक चुनावी रैली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वासुदेव कुटुम्बकम का संदेश अगर दुनिया में गया है तो वो हमारे भारत की धरती से गया है. 

  • प्रधानमंत्री ने गोहना की जनसभा में कहा, '5 साल पहले भारत के खेलों से घोटाले-भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, खेल की चर्चा ही नहीं होती थी. बीते 5 साल में खेल के मैदान से आ रही गौरव और सम्मान खबरें देश की युवा शक्ति को प्रेरणा दे रही है.'

  • पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में ना तो जवान सुरक्षित था, ना हरियाणा के किसान और न ही खिलाड़ियों का हित सुरक्षित था.

  • पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने मोदी को जितना भला-बुरा कहना है, कहे, लेकिन भारत मां का तो गौरव करें. सीमाएं इतनी भी न लाघें कि देश का नुकसान हो. अनुच्छदे 370 को हटाने की सबसे बड़ी विरोधी रही कांग्रेस अब हरियाणा को संभालने के लिए कोशिश कर रही है'

  • पीएम मोदी ने कहा, 'हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. हम सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, तो कांग्रेस का पेट दर्द और बढ़ जाता है. जब गलती से कोई बालाकोट का नाम ले लेता है, तो कांग्रेस दर्द के मारे उछलने लगती है, छटपटाने लगती है.'

  • पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त से कांग्रेस और उनकी साथ मिलीभगत वालों के पेट में ऐसा दर्द उठा है,  जिसपर कोई दवा काम नहीं कर पा रही। पेट में दर्द, कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गया है. 

  • पीएम मोदी ने हरियाणा के गोहना एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का किया. पीएम मोदी ने कहा, 'पांच अगस्त को जो हुआ उसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता था. 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर में भारत का पूरा कानून लागू हुआ.' 

  • राहुल गांधी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे महेंद्रगढ़ में एक चुनावी रैली में शामिल होंगे. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी इस रैली में शामिल होने वाली थीं लेकिन किन्हीं कारणों से अब वह इस रैली में शामिल नहीं हो पाएंगी. 

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मनोहर लाल खट्टर मुलाना में सुबह 11 बजे, लाडवा में दोपहर 12 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री चरखी दादरी और भिवानी में दो दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. 

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. राजनाथ गांव छारा, बेरी में, गांव छायसा, पृथला में सुबह 11.30 बजे, दोपहर 1 बजे तावडू में एक रैली को संबोधित करेंगे. 

  • पीएम मोदी हरियाणा में शुक्रवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी गोहाना में दोपहर 12.45 बजे, हिसार में दोपहर 2.30 बजे में रैलियों को संबोधित करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link