नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं से छेड़छाड़ पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ‘‘एंटी रोमियो’’ दस्तों का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में बसों, मेट्रो और अन्य स्थानों पर छेड़छाड़ की घटनाएं बड़ी चिंता का विषय है. मैं दिल्ली पुलिस से विशेष दस्ता बनाने की मांग करता हूं जैसा उत्तर प्रदेश में किया गया है ताकि कोई भी हमारी बहन बेटियों को परेशान न करे और उन्हें न छेड़े.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिवारी ने दिल्ली पुलिस से छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे विशेष दस्तों को सादे कपड़ों में तैनात करने की अपील की. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली पुलिस की विफलता को छिपाने के लिए ऐसे विचार का सुझाव दे रही है. आप नेता संजय सिंह ने कहा, ‘‘हमने देखा कि उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो दस्ते ने क्या किया, जहां उसने साथ जा रहे भाई-बहन को पकड़ा. हम दिल्ली में ऐसा नहीं होने देंगे.’’