नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय के बाद प्रदूषण (Pollution) में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ. हवा के साफ होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में आज स्कूल खुल गए. बता दें प्रदूषण के बढ़ने की वजह से दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद कर दिए गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 188 पर आ गया जो कि सामान्य श्रेणी में आता है. वहीं पीएम 10 का स्तर भी 174 (सामान्य) पर आ गया. बता दें बुधवार को  दिल्ली में लोधी रोड पर पीएम 2.5 का स्तर 218 और पीएम 10 का स्तर 217 आंका गया था जो कि खराब श्रेणी में आता है.   



वहीं के सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह आईटीओ पर AQI 215 दर्ज किया गया. जो कि खराब श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के आरके पुरम में भी एक्यूआई 184 रहा जो कि सामान्य श्रेणी में आता है. 


बता दें एयर क्वालिटी इंडेक्स  को 0-50 के बीच बेहतर, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए.


एनसीआर में स्कूल खुले
गौरतलब है कि दिल्ली  एनसीआर में आज स्कूल दोबारा खुल गए हैं. बढ़े हुए प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को 14 और 15 नवंबर के लिए बंद कर दिए गए थे. दिल्ली में कई स्कूल शनिवार को खुल गए थे लेकिन ज्यादात स्कूल बंद रहे थे.