हिसार: राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने परियोजनाओं का किया शुभारंभ, कहा- `हम विकास के लिए प्रयासरत हैं`
राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने आदमपुर एरिया के 6 गांवों को विकास के लिए गोद लिया हुआ है. रविवार को वह यहां आयोजित ग्राम उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.
हिसार : राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा दूसरे दिन रविवार को भी हिसार के दौरे पर हैं. रविवार को वह यहां आयोजित ग्राम उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यहां के विकास के लिए प्रयासरत हैं. राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने रविवार को आदमपुर क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया. इसके बाद वह आदमपुर की कपास मंडी में हो रहे ग्राम उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यहां पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने आदमपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन किया. ये कंपनी किसानों के उत्थान के लिए बनाई गई है.
राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि आदमपुर मंडी में आने वाले गरीबों की वहां मौजूद लोग मदद करें. उन्होंने कहा कि मंडी या गांव की ओर से उन्हें दवाएं या फल सब्जी दी जाएं. इससे वे वहां आने लगेंगे और दुआएं देंगे. राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने इस दौरान कहा, 'मैंने पहले कहा था कि मैं सारथी बनकर आपका साथ दूंगा, लेकिन काम आपको करना पड़ेगा. और सबने मिल जुलकर काम किया है. गांव के लोगों ने भी काम किया और आदमपुर मंडी की पंचायत ने भी काम किया. इसकी वजह से ही ढाई साल में करीब 35-40 करोड़ रुपये का विकास कार्य यहां संभव हो पाया.
उन्होंने कहा कि हम यहां और विकास कार्य कराने के लिए प्रयासरत हैं. गांवों में 35 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन का काम भी करवाने के लिए हम प्रयासरत हैं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम यहां विकास कार्यों को लेकर प्रयासरत हैं ताकि सबको अच्छा पानी मिले, शिक्षा अच्छी मिले, खेल में अच्छे अवसर मिलें और किसानों की आमदनी भी बढ़े.
राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने जानकारी दी कि यहां पर 11 खेल नर्सरी आईं, जिनमें से 6 खेल नर्सरी की शुरुआत 1 अगस्त से हो चुकी है. इससे 150 बच्चों को सीधे तौर पर फायदा होगा. इसमें हर बच्चे को 2000 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप के रूप में मिलेगा.
राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने आदमपुर एरिया के 6 गांवों को विकास के लिए गोद लिया हुआ है. ग्राम उत्सव कार्यक्रम में सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के अंतर्गत काम कर रही सबका डेवलेपमेंट एसोसिएशन, आदमपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े किसान और गोद लिए गए छह गांवों की पंचायत और सामाजिक संस्थाएं शिरकत कर रही हैं. किसानों और इस एरिया से जुड़े विकास को लेकर डॉ. सुभाष चंद्रा ने रविवार को मंच से अपने विचार साझा किए.