नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से करीब सात घंटे तक पूछताछ की. विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति खरीदने से जुड़े धनशोधन केस के सिलसिले में पांचवीं बार वाड्रा से पूछताछ की गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि वाड्रा सुबह 11 बजे से कुछ देर पहले मध्य दिल्ली में जामनगर हाउस स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे और शाम सात बजे के बाद वहां से निकले. इस दौरान उन्होंने भोजनावकाश भी लिया. इस मामले में पहले वाड्रा से चार बार पूछताछ की जा चुकी थी. पिछली बार उनसे 20 फरवरी को पूछताछ की गई थी.


अधिकारियों ने बताया कि ईडी इस मामले के आरोपियों के बयानों और दस्तावेजों से वाड्रा का सामना करा रहा है और धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि पिछली पूछताछ के दौरान कारोबारी ने मामले के जांच अधिकारी को बताया था कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और इस वजह से उनका बयान दर्ज नहीं किया गया था.