नई दिल्ली:  प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं होने की वजह से पंजाबी बाग के एसडीएम संतोष कुमार की आधिकारिक कार का मंगलवार सुबह चालान कट गया. हालांकि कुमार का आरोप है कि उन्होंने परिवहन विभाग के पांच कर्मियों को 14-15 अक्तूबर की दरम्यानी रात ड्यूटी के दौरान बेहिसाबी धन के मामले में गिरफ्तार किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीएम की कार का पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में सुबह उस समय चालान कटा जब वह अपनी अधिकारिक कार से जा रहे थे.


परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ' जब कार को रोका गया तो यह पाया गया कि चालक के पास वैध लाइसेंस नहीं था. वह वाहन के कागजात भी पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद कार को जब्त कर लिया गया.'