नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में हिंसा (Delhi Violence) के दौरान खुलेआम गोलियां चलाने वाला शाहरुख (shahrukh) अभी भी फरार है. हालांकि पहले यह खबर आई थी कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि शाहरुख अभी भी फरार है और उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. बता दें हाथ में पिस्तौल लहराते हुए शाहरुख की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी. आरोप है कि शाहरुख ने 8 राउंड फायरिंग की. 



बता दें उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.  इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने हिंसाग्रस्त इलाकों की एक समीक्षा बैठक की. पिछले 36 घंटों से किसी भी प्रभावित पुलिस स्टेशन में कोई घटना दर्ज नहीं हुई है. अब तक 48 FIR दर्ज की जा चुकी है. जानमाल की क्षति को दर्ज किया गया है आगे कुछ और भी एफआईआर दर्ज की जाएंगी. पुलिस ने 514 संदिग्धों को हिरासत/ गिरफ्तार किया जा चुका है आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.