नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में शूट आउट की दहशत अभी खत्म भी नही हुई थी कि दिल्ली के गीता कॉलोनी में शाम 7 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग ने दिल्ली पुलिस के होश उड़ा दिए. गीता कॉलोनी के खुरेंजी में दो गुट आपस में भिड़ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब 10 राउंड से ज्यादा फायर के निशान मौके से मिले है. पुलिस जानकारी के मुताबिक दो गुटों में सुबह मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद शाम को विवाद इतना बाद गया कि दोनो गुटों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चार लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि जुबैर, नासिर, प्रिंस और बेड़ा ने फायरिंग की है. जुबैर अपने साथियों के साथ भाग रहा था, जिसे मौके से पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि कुछ घायल को उनके परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस अस्पताल से भी जानकारी जुटा रही है.


 



पुलिस के मुताबिक, सलीम नाम का शख्स बैट्री बेचने और किराये पर बैट्री देने का काम करता है. वो एक रेहड़ी वाले शख्स के पास यह बोलने गया कि मेरी बैट्री वापस करो. जब उस रेहड़ी वाले शख्स ने बोला कि मेरे पास आपकी बैट्री नही है तो इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद सलीम अपने साथ तीन-चार साथियों को लेकर आ गया. साथ आए जुबैर ने इस दौरान फायरिंग कर दी, जिसे पकड़ लिया गया. जुबैर का साथी प्रिंस हथियार के साथ फरार है. फायरिंग करने वाले शख्स को गोली नही लगी है. फायरिंग में कुछ वो लोग घायल हुए हैं, जो आसपास रेहड़ी लगाते थे.


बता दें कि इससे पहले बाहरी दिल्ली के नरेला में रविवार सुबह एक के एक कई राउंड फायरिंग हुई. 45 साल के वीरेंद्र काला उर्फ मान पर घात लगाए करीब 6 से ज्यादा बदमाशों ने ताबड़तोड़ वीरेन्द्र की कार पर फायरिंग करना शुरू कर दी और चंद सेकड़ो में वीरेन्द्र का शरीर गोलियां से छलनी कर दिया गया. फायरिंग होते देख वीरेन्द्र का ड्राइवर मौके से डर कर भाग गया था. सूत्रों के मुताबिक करीब 26 गोली वीरेन्द्र को मारी गई है और एक दर्जन से ज्यादा गोली उसकी कार पर चलाई गई है.