हिसार: हरियाणा (Haryana) में हिसार के नारनौंद एरिया में एक बड़ा हादसा हो गया. बारातियों से भरी एक वैन सड़क पर खड़ी ट्राली में टकरा गई. एक्सीडेंट में 6 बरातियों की मौत हो गई और 6 लोग ही घायल हैं. आपको बता दें कि एक्सीडेंट के समय कुल 11 लोग एक ही वैन में सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद के डीएसपी जोगेंद्र राठी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिर पुलिस ने मृतकों के शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों की हिसार के एक सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि ये वैन फतेहाबाद जिले में भट्टू इलाके के चूली बागड़ियान गांव लौट रही थी. रास्ते में राखी शाहपुर गांव के नजदीक सड़क पर खड़ी ट्राली में गाड़ी जा टकराई. इस हादसे में गाड़ी चालक समेत 6 की मौत हो गई. मरने वालों में 5 भट्टू एरिया के गांव चूली बागड़ियान के रहने वाले थे. जबकि वैन ड्राइवर मिलकपुर गांव का रहना वाला है. दरअसल बारात कल रात को ही वापस लौट चुकी थी लेकिन 11 लोगों यहीं रुक गए थे. उनको वापस छोड़ने वैन जा रही थी.


LIVE TV