नई दिल्ली: 19 जनवरी का दिन कश्मीरी पंडितों के लिए दर्द और निराशा का प्रतीक बन चुका है. आज का दिन प्रतीक है उस त्रासदी का, जो कश्मीर में 1990 में घटित हुई. जिहादी इस्लामिक ताकतों ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा कहर ढाया कि उनके लिए सिर्फ तीन ही विकल्प थे- या तो धर्म बदलो, मरो या पलायन करो. इस काले दिन पर कुछ बॉलीवुड हस्तियां जश्न मना रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा, ''जश्न-ए-शाहीन, संगीत और शायरी की एक शाम, आएं और हमारे साथ जश्न मनाएं.'' स्वरा का यह ट्वीट 16 दिसंबर का है. 



अब फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा भास्कर को लताड़ लगाई है. उन्होंने अभिनेत्री के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''आप लोगों को शर्म नहीं आती. आप आजादी के नारों का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें आपने कश्मीरी हिंदुओं को मारने के लिए इस्तेमाल किया. अब आप ये सब दिखावे कर रहे हैं क्योंकि हमने आपका सच उजागर कर दिया है.''



अग्निहोत्री ने आगे लिखा, ''सार्वजनिक रूप से वादा करें कि आप कभी भी आजादी के गाने नहीं गाएंगे.''
  
उधर, दिल्ली के शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश जारी है. इसके लिए स्पेशल कमिश्नर ने लोगों से बातचीत की है.