चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला ने 2014 में कहा था कि वह हरियाणा को 'भ्रष्ट' कांग्रेस और भाजपा से मुक्ति दिलाएंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौटाला ने भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा अक्टूबर 2014 में कहा था कि वह 'सत्ता के भूखे' नेताओं से हरियाणा का भविष्य बचाने के लिए आए हैं।


चौटाला ने कहा था कि डॉक्टरों ने उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार न करने की सलाह दी थी लेकिन वह डॉक्टरों की सलाह नहीं माने। चौटाला ने कहा कि वह चाहते हैं कि हरियाणा के लोगों को कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा मिल जाए। चौटाला ने लोगों से आईएनएलडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।


जूनियर बेसिक टीचर्स भर्ती घोटाले में चौटाला को जेल की सजा हुई और वह स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर हैं। चौटाला ने तब कई इलाकों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था।