नई दिल्ली: द्वारका मोड़ स्टेशन की पटरियों पर मंगलवार की सुबह एक महिला के पैसे पटरियों पर गिर गए, जिसे उठाने के लिए वह पटरी पर कूद गई. इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. महिला झड़ौंदा कलां की रहनेवाली है, उसे कोई चोट नहीं आई है. उन्होंने बताया कि यह घटना करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुआ.  डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह ट्रैक पर अपने गिरे पैसे उठाने के लिए ‘कूदी’ थई.  इससे पहले मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ महिला उस समय पटरी पर गिर गई जब नोएडा की तरफ जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी. '


उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह से कुछ समय के लिए सेवाएं प्रभावित रहीं लेकिन सेवाओं को जल्द ही सामान्य कर दिया गया. ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक जाती है.