नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की दिल्ली में रैली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने वाले एक युवक को लोगों ने पीट दिया. अमित शाह रविवार को दिल्ली के बाबरपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान पांच युवक सीएए को वापस करने की मांग करने लगे तो आसपास मौजूद लोगों ने एक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. इस बीच अमित शाह ने सुरक्षा गार्डों को ताकीद किया और दरियादिली दिखाते हुए कहा कि उसे सही सलामत भीड़ से बाहर ले जाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबरपुर में ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए, लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही है. दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं. ये लोग फिर से आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है.



सीएए वापस लेने की मांग
इसी दौरान रैली में भीड़ के पीछे खड़े पांच युवकों ने सीएए वापस लेने की मांग करने लगे. इसी बीच भीड़ में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी. बाद में अमित शाह के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने चार युवकों को भीड़ की पिटाई से बचाया और युवकों को रैली स्थल से बाहर ले गए.


(इनपुट-आईएएनएस)