Self-Baggage Drop Facility at Indira Gandhi International Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल- 3 पर यात्रियों को अब खास सुविधा मिलने जा रही है. एयरपोर्ट का संचालन कर रहे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने हवाई अड्डे पर सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) सुविधा शुरू की है. इस सुविधा को शुरू करने का मकसद बैगेज ड्रॉप ऑफ सुविधा में लगने वाले समय को 15-20 मिनट तक कम करना और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह इस्तेमाल कर सकेंगे लोग


DIAL की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह सेल्फ-बैगेज ड्रॉप सुविधा 2 चरणों में काम करती है. पहले चरण में यात्री सेल्फ चेक-इन कियोस्क पर जाकर अपने बोर्डिंग पास और बैगेज टैग को जेनरेट कर सकते हैं. इसके बाद यात्री SBD सुविधा के लिए आगे बढ़कर अपने बोर्डिंग पास को स्कैन करेंगे. साथ ही इस बात की घोषणा करेंगे कि उनके सामान में कोई भी प्रतिबंधित या खतरनाक वस्तु नहीं है. 


किसी तरह के पंजीकरण की नहीं होगी जरूरत


इसके बाद वे अपने सामान को निर्धारित बेल्ट पर लोड करेंगे. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका सामान अपने आप सोर्टिंग एरिया में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, जो बाद में विमान में लोड हो जाएगा. ग्रुप के मुताबिक, खास बात ये है कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने करने के लिए यात्रियों को अलग से किसी तरह का पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी. 


प्रति मिनट इतने यात्रियों को मिलेगा क्लियरेंस


ग्रुप के अनुसार इस SBD सुविधा में प्रति मिनट 3 यात्रियों को बैगेज का क्लियरेंस मिल सकेगा. इस नई सुविधा के लागू होने से यात्रियों को चेक-इन (Check in Process) काउंटरों पर लगने वाले समय में काफी हद तक कमी आ जाएगी. 


इस टर्मिनल पर मिलेगी यात्रियों को सुविधा


DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि यह सेल्फ-बैगेज ड्रॉप सुविधा एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के चेक-इन रो-पी पर स्थित है. घरेलू यात्रियों के लिए यह सुविधा सहज रूप से उपलब्ध है, जबकि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी चालू कर दिया जाएगा. यात्रियों को निर्बाध यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए टर्मिनल- 3 में 14 सेल्फ-बैगेज ड्रॉप मशीनें लगाई गई हैं, जिनमें 12 पूरी तरह से स्वचालित और दो हाइब्रिड हैं. इनमें बैगेज प्रोसेसिंग के लिए प्रत्येक मशीन का प्रारंभिक कैलिब्रेटेड वजन 120 किलोग्राम निर्धारित किया गया है.


इस एयरलाइन के यात्रियों को फायदा


उन्होंने बताया कि वर्तमान में इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्री इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे. निकट भविष्य में एयर इंडिया, विस्तारा, एयर फ्रांस, केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस और ब्रिटिश एयरवेज समेत 5 अन्य एयरलाइंस भी अपने यात्रियों को निकट में सेल्फ-बैगेज ड्रॉप सुविधा के इस्तेमाल की अनुमति दे सकती हैं. 


'चेक इन प्रोसेस बन जाएगा और आसान'


विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि सेल्फ-बैगेज ड्रॉप सुविधा का उद्देश्य यात्रियों को आत्मनिर्भर बनाना है. इसके साथ ही बैगेज प्रोसेसिंग में लगने वाले समय को काफी कम करना है. इस सुविधा के लागू होने से यात्रियों का चेक इन का अनुभव और बेहतर हो जाएगा. स्थापित करता है.