नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के साकेत कोर्ट परिसर (Saket Court) में शनिवार को एक लिफ्ट ऑपरेटर मृत मिला. कोर्ट परिसर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. दिल्ली की किसी अदालत परिसर में शव मिलने की एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है.


7वीं मंजिल पर मिला शव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीसीपी (साउथ) बनिता मैरी जैकर ने बताया कि शनिवार सुबह साकेत थाने को कोर्ट परिसर में शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस (Delhi Police) टीम मौके पर पहुंची. शव कोर्ट परिसर की 7वीं मंजिल पर सीढ़ियों के पास पड़ा था. मृतक की पहचान योगेश कुमार (31) के रूप में हुई. वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का निवासी था और दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में रहता था. 


3-4 दिनों से काम पर नहीं आ रहा था


डीसीपी (Delhi Police) के मुताबिक योगेश पिछले चार साल से हौज खास के कालू सराय में स्वास्तिक इलेक्ट्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था. इस कंपनी ने साकेत कोर्ट में लिफ्ट मैनेजमेंट का कांट्रेक्ट ले रखा था. जांच के दौरान पता चला कि योगेश नियमित रूप से शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करता था. वह पिछले 3-4 दिनों से काम पर भी नहीं आया था.


ये भी पढ़ें- Maharashtra: गढ़चिरौली के जंगलों में लाल आतंक पर सबसे बड़ा प्रहार! C-60 कमांडोज ने मार गिराए 26 नक्सली


डीसीपी बनिता मैरी जैकर (Delhi Police) ने बताया कि योगेश कभी भी समय पर ड्यूटी पर नहीं आता था. इसलिए उसे लिफ्ट ऑपरेटर की ड्यूटी से हटाकर सफाई जैसे काम में लगा दिया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है. युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. 


एक हफ्ते में शव मिलने की दूसरी घटना


जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) के कोर्ट परिसर में मृत व्यक्ति मिलने की एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है. इससे पहले गुरुवार को तीस हजारी अदालत परिसर में एक युवक मृत मिला था. मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई, जो दिल्ली बार एसोसिएशन का अस्थाई कर्मचारी था.


LIVE TV