Aaj Ka Panchang: बुधवार यानी की आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज हल षष्ठी व्रत (Hala Shashti Vrat) भी है. हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था, इसलिए इसे बलराम जयंती भी कहते हैं. इस खास दिन पर बलराम और उनके अस्त्र हल की पूजा करने का विधान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हल षष्ठी व्रत करने से संतान की आयु लंबी होती है और उसका जीवन सुखमय होता है. इसी के साथ गुजारात में राधन छठ होता है, इसमें संतान की सुरक्षा के लिए शीतला माता की पूजी की जाती हैं. हल षष्ठी को हल छठ, ललही छठ आदि नामों से भी जाना जाता है.


ये भी पढ़ेंः Wednesday Rashifal: कुंवारी कन्याओं के लिए बेहतर होने वाला है आज का दिन, वाणी पर संयम


आज के व्रत त्योहार- हल षष्ठी, भाद्रपद संक्रांति।


अधिकतर मां यह व्रत अपनी संतान की सुखमय जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं. इसलिए आज के दिन हल से उत्पन्न होने वाला अन्न या फिर फल का ही सेवन करना चाहिए और पूजा के वक्त भगवान को भैंस के दूध से बने खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जाता है. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.


आज का शुभ मुहूर्त


अभिजीत मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 24 मिनट से 05 बजकर 08 मिनट तक रहेगा


विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा


निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा


गोधूलि बेला- शाम 6 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगा


अमृत काल- दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 9 मिनट तक रहेगा


रवि योग- रात्रि सुबह 5 बजकर 51 मिनट से 7 बजकर 37 मिनट कर रहेगा


इसके बार रात में 09 बजकर 57 मिनट से अगले दिन यानी 18 अगस्त को सुबह 05 बजकर 52 मिनट तक रहेगा


ये भी पढ़ेंः Janmashtami 2022: तो इस वजह से श्रीकृष्ण को करना पड़ा 16 हजार कन्याओं से विवाह, कृष्ण जन्माष्टमी पर जानें ये अद्भुत कहानी


आज का अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त- 11:58:45 से 12:51:18 तक रहेगा


कुलिक- 11:58:45 से 12:51:18 तक रहेगा


कंटक- 17:13:59 से 18:06:31 तक रहेगा


राहु काल- 12:43 से 14:20 तक रहेगा


कालवेला/अर्द्धयाम- 6:43:32 से 07:36:04 तक रहेगा


यमघण्ट- 8:28:36 से 09:21:09 तक रहेगा


यमगण्ड- 7:29:30 से 09:08 तक रहेगा


गुलिक काल- 14:20 से 15:56 तक रहेगा


आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय- सुबह 6:16 पर होगा


सूर्यास्त- शाम 7:10 पर होगा


चन्द्रोदय- शाम 22:30:59 पर होगा


चन्द्रास्त- सुबह 11:01:59 पर होगा


चन्द्र राशि- मेष