Delhi News Hindi: सत्य विहार की गली नंबर 3 में बदमाशों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. बदमाश ग्रिल काटकर घर के परिसर में दाखिल हुए और वहां बंधे 5 बकरा-बकरियों को निकालकर ले गए.
Trending Photos
Crime News Delhi: चुनावी सरगर्मियों के बीच दिल्ली की कानून व्यवस्था पर राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने का मौका नहीं चूक रहे और कोई मौका अपराधी भी नहीं चूक रहे. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थाना अंतर्गत सत्य विहार में कार सवार बदमाश एक घर से 5 बकरा-बकरियों को चोरी कर ले गए. वारदात का पता तब चला, सुबह परिवार जागा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. उनका कहना है कि चुनाव का समय है. पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वारदात को सोमवार रात करीब 3 बजे अंजाम दिया गया. कार से हथियारबंद बदमाश आए. उन्होंने सत्य विहार की गली नंबर 3 में एक घर को अपना निशाना बनाया. बदमाश ग्रिल काटकर घर के परिसर में दाखिल हुए और वहां बंधे 5 बकरा-बकरियों को निकालकर ले गए. बदमाशों ने कार को कुछ दूर पर ही खड़ा किया था. चोरी के बाद बदमाशों ने मवेशियों को कार में लादा और फरार हो गए.
वारदात का पता सुबह चला. इसके बाद गली में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की गई. इसमें बदमाशों की काली करतूत कैद हो गई. घटना के बाद से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है. वीडियो में बदमाश पिस्टल लिए दिखाई दिया यानी पूरी तैयारी के साथ क्रिमिनल वारदात को अंजाम देने आए थे. उनका कहना है कि उन्हें दो लाख का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
30 वारदात में शामिल भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार
द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित बदमाश रणजीत तिवारी को गिरफ्तार किया है. मनसाराम पार्क, द्वारका मोड़ निवासी रणजीत 30 वारदात में शामिल रहा है. कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार द्वारका जिला पुलिस टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इन्फोर्मेशन की मदद ले रही है.
ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या करने के बाद मुंह पर चिपकाया टेप, लाश बेड में छुपाकर हो गया था फरार