Aaj Ka Panchang: शनिवार के दिन कर्मफलदाता शनि देव की आराधना करने से शनि ग्रह से जुड़े दोष और उससे होने वाली पीड़ा शांत हो जाती है. इसी के साथ शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की पीड़ा से राहत पाने के लिए आज के दिन शनि मंदिर में जाकर छाया दान किया जाता है.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang: शनिवार यानी की आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. भाद्रपद माह में श्रीकृष्ण जन्माष्टी, हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं, जिसका पूरे साल लोगों को इंतजार रहता है. इसी के साथ शनिवार के दिन कर्मफलदाता शनि देव की आराधना करने का विधान है. आज के दिन शनि देव की पूजा के समय उन्हें नीले रंग के फूल, काले और नीले रंग के वस्त्र, शमी के पत्ते, काला तिल आदि अर्पित करना चाहिए.
इसी के साथ आज के दिन सरसों के तेल से शनि देव का अभिषेक करें. इससे शनि ग्रह से जुड़े दोष और उससे होने वाली पीड़ा भी शांत होती है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की पीड़ा से राहत पाने के लिए आज के दिन शनि मंदिर में जाकर छाया दान किया जाता है. इसके लिए एक पात्र में सरसों का तेल लें और उसमें अपनी छाया देखते हैं. फिर उसे दान कर देते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Saturday Rashifal: आज इन दो राशि वाले लोगों होगी 'धन' की वर्षा, साथ ही मिलेंगे ये बड़े लाभ
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 38 मिनट से 3 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि बेला- शाम 6 बजकर 49 मिनट से 7 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।
अमृत काल- शाम को 4 बजकर 54 मिनट से 6 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
त्रिपुष्कर योग- रात को 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।
आजा का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त– 5:48:49 से 06:41:44 तक 06:41:44 से 07:34:40 तक रहेगा
कुलिक- 6:41:44 से 07:34:40 तक रहेगा
कंटक- 11:59:20 से 12:52:16 तक रहेगा
राहु काल- 9:29 से 11:06 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 13:45:12 से 14:38:08 तक रहेगा
यमघण्ट- 15:31:04 से 16:24 तक रहेगा
यमगण्ड- 14:05:03 से 15:44:18 तक रहेगा
गुलिक काल- 6:14 से 07:52 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:14 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:13 पर होगा
चन्द्रोदय- शाम 20:19:59 पर होगा
चन्द्रास्त- सुबह 6:52 पर होगा
चन्द्र राशि- कुंभ