Aaj Ka Panchang: आषाढ़ अमावस्या आज, साथ ही करें गणपति बप्पा की पूजा, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं
बुधवार यानी की आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज के दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने की परंपरा मानी जाती है. कहते हैं कि आज के दिन स्नान और दान करने से पुण्य प्राप्त होता है. ऐसे करने से पितर भी प्रसन्न रहते हैं.
Aaj Ka Panchang, 29 June 2022: बुधवार यानी की आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज के दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने की परंपरा मानी जाती है. कहते हैं कि आज के दिन स्नान और दान करने से पुण्य प्राप्त होता है. ऐसे करने से पितर भी प्रसन्न रहते हैं. कहते हैं कि जिन लोगों को पितृ दोष या कालसर्प दोष होता है, वो लोग अमावस्या के दिन इससे मुक्ति पा सकते हैं.
अमावस्या तिथि के दिन पितरों के देव अर्यमा की पूजा करने का विधान है. इससे धन, आयु, बल और वंश में वृद्धि होती है. इसी के साथ बुधवार के दिन आप गणपति बप्पा की पूजा करके अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं. इस दौरान गणेश जी को मोदक का भोग लगाना और दूर्वा अर्पित करना न भूलें. इसी के साथ जो लोग बुधवार का व्रत रखते हैं, वो पूजा के समय बुधवार व्रत कथा जरूर पढ़ें.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: मोरपंखी के पौधे को घर में लगाने पर होते चमत्कारिक बदलाव, जानें ये खास बातें
आज के दिन गणेश पूजन और व्रत रखने से बुध ग्रह ठीक होता हैं. बुध ग्रह के प्रबल होने से करियर, बिजनेस में बड़ी उन्नति प्राप्त होती है. बुध ग्रह के लिए आप हरा चारा, हरी सब्जियां, हरे कपड़े, हरी मूंग दाल आदि का दान कर सकते हैं. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
आज का शुभ मुहूर्त
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 9 मिनट से 7 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
अमृत काल- सुबह 10 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 11:56:28 से 12:52:16 तक रहेगा
कुलिक- 11:56:28 से 12:52:16 तक रहेगा
कंटक- 17:31:19 से 18:27:08 तक रहेगा
राहु काल- 17:46 से 19:28 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 6:21:36 से 07:17:25 तक रहेगा
यमघण्ट- 8:13:13 से 09:09:02 तक रहेगा
यमगण्ड- 7:10:26 से 08:55:05 तक रहेगा
गुलिक काल- 16:05 से 17:46 तक रहेगा
ये भी पढ़ेंः Shani Dhaiya 2022: जुलाई में खुलेगी इन 2 राशि वाले जातकों की किस्मत, हटेगी शनि की टेढ़ी नजर
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:56 पर होगा
सूर्यास्त- 7:28 पर होगा
चन्द्रोदय- चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त- सुबह 19:52 पर होगा
चन्द्र राशि- मिथुन
WATCH LIVE TV