Trending Photos
Aaj Ka Panchang, 5 June 2022: रविवार के दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को विधिपूर्वक अर्घ्य दें. इससे पहले तांबे के एक लोटे में साफ पानी के साथ गंगाजल भर लें, इसके बाद इसमें अक्षत्, लाल फूल, लाल चंदन और शक्कर डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. इस दौरान सूर्य मंत्र का उच्चारण करते रहे. अर्घ्य के बाद सूर्य चालीसा या आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
हिंदू धर्म के अनुसार कुंडली में जिनका सूर्य तेज होता है, उनको राजनीति में बड़ा पद प्राप्त होता है. इसी के साथ सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए आप रविवार के दिन व्रत रख सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे कि व्रत के दौरान नमक का सेवन न करें. व्रत के वक्त जल, मीठा फल, दूध आदि का सेवन करें और शाम के समय में मीठा भोजन करके व्रत का पारण कर लें.
ज्योतिष के अनुसार अगर आप आज के दिन व्रत रख रहे हैं तो सबसे पहले पूरे विधि-विधान के साथ पूजा पाठ करें, इसके बाद गेहूं, लाल वस्त्र, लाल फूल, गुड़, घी, तांबा आदि का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करें. सूर्य देव की कृपा से आपके रोग और ग्रह दोष दूर हो जाएंगे. साथ ही उनके आशीर्वाद से धन, धान्य, सुखी और समृद्धि बढ़ती है. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: रविवार के दिन युवाओं को धन पर देना होगा थोड़ा ध्यान, वरना हो सकते हैं परेशान
जानें, आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 17:25:04 से लेकर 18:20:37 तक रहेगा
कुलिक- 17:25:04 से लेकर 18:20:37 तक रहेगा
कंटक- 10:00:41 से लेकर 10:56:14 तक रहेगा
राहु काल- 17:41 से लेकर 19:22 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 11:51:47 से लेकर 12:47:19 तक रहेगा
यमघण्ट- 13:42:52 से लेकर 14:38:25 तक रहेगा
यमगण्ड- 12:19:33 से लेकर 14:03:42 तक होगा
गुलिक काल- 16:00 से लेकर 17:41 तक रहेगा
जानें, 5 जून 2022 का पंचांग
आज की तिथि- ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी
आज का करण- कौलव
आज का नक्षत्र- अश्लेषा
आज का योग- व्यघात
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का वार- रविवार
WATCH LIVE TV