Aaj Ka Panchang, 13 जून 2022: सोमवार के दिन रखते हैं व्रत तो ऐसे करें शिव की पूजा, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1217766

Aaj Ka Panchang, 13 जून 2022: सोमवार के दिन रखते हैं व्रत तो ऐसे करें शिव की पूजा, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल

आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. सोमवार के दिन भगवान शिव शंकर की पूजा विधि-विधान के साथ करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा के दौरान बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, शहद, शक्कर,  अक्षत्, चंदन, धूप, दीप, गंध आदि का उपयोग करना चाहिए.

Aaj Ka Panchang, 13 जून 2022: सोमवार के दिन रखते हैं व्रत तो ऐसे करें शिव की पूजा, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल

Aaj Ka Panchang, 13 June 2022: आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. सोमवार के दिन भगवान शिव शंकर की पूजा विधि-विधान के साथ करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा के दौरान बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, शहद, शक्कर,  अक्षत्, चंदन, धूप, दीप, गंध आदि का उपयोग करना चाहिए. पूजा करते वक्त ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

अगर आप भगवान की पूजा पूरे मन से करते हैं तो उनकी कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और जीवन से सभी दुख एवं संकट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. पूजा के वक्त आप शिव चालीसा का पाठ करें और विधिपूर्वक शिव जी की आरती करें. ज्योतिष के अनुसार जो लोग सोमवार के दिन व्रत रखते हैं वो दिनभर फलाहार पर रहें और शिव भक्ति में समय व्यतीत करें.

ये भी पढ़ेः Monday Horoscope: इस राशि के युवा पैसों के लेनदेन में रहें सतर्क, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल, जानें अपना भाग्य

सोमवार को व्रत रखने से पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद मंदिर को गंगा जल से साफ करें. इसके बाद पूजा के समय व्रत कथा का पाठ सुनें. कहते सोमवार का व्रत रखने से मनचाहा वर मिलता है. हालांकि सावन के सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है. सोमवार के दिन शिव की पूजा करने से चंद्रमा से जुड़े दोष भी दूर होते हैं. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति बेहतर होती है.

आज का व्रत त्योहार- श्री सत्यनारायण व्रत.

सूर्योदय का समय, 13 जून 2022: सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर

सूर्यास्त का समय 13 जून 2022: शाम 07 बजकर 19 मिनट पर

तो चलिए, पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.

आज का अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 12:48:57 से लेकर 13:44:44 तक, 15:36:19 से लेकर 16:32:07 तक रहेगा.

कुलिक- 15:36:19 से लेकर 16:32:07 तक रहेगा.

कंटक- 8:09:59 से लेकर 9:05:47 तक रहेगा.

राहु काल- 7:34 से लेकर 9:16 तक रहेगा.

कालवेला/अर्द्धयाम- 10:01:34 से लेकर 10:57:22 तक रहेगा.

यमघण्ट- 11:53:09 से लेकर 12:48:57 तक रहेगा.

यमगण्ड- 10:36:26 से लेकर 12:21:03 तक रहेगा.

गुलिक काल- 14:20 से लेकर 16:02 तक रहेगा.

ये भी पढ़ेः Weekly Rashifal: इन जातकों के लिए बेहद खास है आने वाला हफ्ता, अंक राशिफल से जानें अपना भाग्य

आज का शुभ मुहूर्त 13 जून 2022

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक.

विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.

निशीथ काल मध्‍यरात्रि- 12 बजकर 1 मिनट से अगले दिन 14 तारीख को 12 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक.

अमृत काल दोपहर- 12 बजकर 7 मिनट से 01 बजकर 33 मिनट तक.

रवि योग सुबह- 5 बजकर 23 मिनट से रात 9 बजकर 24 मिनट कर रहेगा.

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:53:00 पर होगा.

सूर्यास्त- शाम 7:25:00 पर होगा.

चन्द्रोदय- शाम 18:15:59 पर होगा.

चन्द्रास्त- सुबह 28:48:59 पर होगा.

चन्द्र राशि- वृश्चिक

WATCH LIVE TV

Trending news