Aaj Ka Panchang: शुक्रवार यानी की आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. इसी के साथ शुक्रवार के दिन धन, सुख और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. पूजा से पहले माता लक्ष्मी को फूल, लाल गुलाब, कमलगट्टा, शंख, बताशा, सफेद बर्फी, मखाने की खीर आदि अर्पित करनी चाहिए. माता लक्ष्मी की पूजा के बाद लक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त, कनकधारा स्तोत्र आदि का पाठ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का पंचांग


आज की तिथि- श्रावण कृष्णपक्ष द्वितीया


आज का करण- तैतिल


आज का नक्षत्र- श्रवण


आज का योग- प्रीति


आज का पक्ष- कृष्ण


आज का वार- शुक्रवार


ज्योतिष के अनुसार माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए आपको लक्ष्मी मंत्रों का जाप करना चाहिए. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.


ये भी पढ़ेंः Sawan 2022, Friday Horoscope: इन 3 राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, ऐसे करें शिव को प्रसन्न


आज का शुभ मुहूर्त


ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 11 मिनट से 4 बजकर 52 मिनट तक रहेगा


विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा


निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 7 मिनट से अगले दिन 16 जुलाई को 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा


गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 7 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक रहेगा


आज का अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त- 8:18:24 से 09:13:37 तक 12:54:27 से 13:49:40 तक रहेगा


कुलिक- 08:18:24 से 09:13:37 तक रहेगा


कंटक- 13:49:40 से 14:44:53 तक रहेगा


राहु काल- 11:04 से 12:45 तक रहेगा


कालवेला/अर्द्धयाम- 15:40:05 से 16:35:18 तक रहेगा


यमघण्ट- 17:30:30 से 18:25:43 तक रहेगा


यमगण्ड- 15:53:53 से 17:37:24 तक रहेगा


गुलिक काल- 07:43 से 09:23 तक रहेगा


आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय- सुबह 06:02: पर होगा


सूर्यास्त- शाम 07:27 पर होगा


चन्द्रोदय- शाम 21:07:59 पर होगा


चन्द्रास्त- सुबह 06:56 शाम होगा


चन्द्र राशि- मकर


आज का हिन्दू मास एवं वर्ष


शक सम्वत- 1944 शुभकृत


विक्रम सम्वत- 2079


काली सम्वत- 5123


दिन काल- 13:48:08


मास अमांत- आषाढ़


मास पूर्णिमांत- श्रावण


शुभ समय- 11:59:15 से 12:54:27 तक रहेगा


WATCH LIVE TV