Aaj Ka Panchang, 10 June 2022: आज यानी शुक्रवार के दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज सुबह 7:27 मिनट पर एकादशी तिथि प्रारंभ हो रही है. ज्योतिष के अनुसार गृहस्थों के लिए निर्जला एकादशी व्रत आज है और साधु-संन्यासी के लिए कल है. हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी सबसे कठिन माना जाता है. आज के दिन इस व्रत को रखने से सालभर के एकादशी व्रतों का पुण्य प्राप्त होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि इस व्रत को रखने से मृत्यु के बाद व्यक्ति को स्वर्ग लोक प्राप्त होता है और उसके पाप हमेशा के लिए नष्ट हो जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार भीम ने केवल एक मात्र निर्जला एकादशी व्रत रखा था और उनको इस व्रत का महत्व वेद व्यास जी ने बताया था. आज से शुरु होने वाला एकादशी का व्रत अगले दिन सूर्योदय तक पानी नहीं पीते हैं. इस दिन जल का दान करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.


शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा का है खास महत्व


हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने का खास महत्व माना गया हैं. माता लक्ष्मी की पूजा से उनकी कृपा, धन, धान्य, सुख, संपत्ति, सफलता आदि की प्राप्ति होती है. इसी के साथ आज के दिन आप माता लक्ष्मी के प्रभावशाली मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. जो लोग आज के दिन व्रत रखते हैं उनका शुक्र ग्रह मजबूत होता है.


कहते हैं कि शुक्र ग्रह के प्रबल होने से जीवन में सुख, भौतिक वस्तुओं, विलासिताओं आदि में वृद्धि होती है. माता लक्ष्मी को सफेद रंग अधिक प्रिय है इसलिए आज के दिन सफेद वस्त्र, चावल, इत्र, दूध, चांदी, शक्कर आदि का दान करना शुभ माना जाता है. तो चलिए पंचांग से जानते हैं आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.


जानें, अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त- 8:09:43 से लेकर 9:05:26 तक रहेगा, 12:48:19 से 13:44:02 तक रहेगा


कुलिक- 8:09:43 से लेकर 9:05:26 तक रहेगा


कंटक- 13:44:02 से लेकर 14:39:45 तक रहेगा


राहु काल- 10:57 से लेकर 12:38 तक रहेगा


कालवेला/अर्द्धयाम- 15:35:28 से लेकर 16:31:11 तक रहेगा


यमघण्ट- 17:26:54 से लेकर 18:22:37 तक रहेगा


यमगण्ड- 15:49:24 से लेकर 17:33:52 तक रहेगा


गुलिक काल- 7:34 से लेकर 9:16 तक रहेगा


शुभ कालः-


अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:59 से लेकर 12:53 तक


अमृत काल – शाम 9:26 से लेकर 10:58 तक


ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 4:08 से लेकर 04:56 तक


सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय- सुबह 5:53 मिनट पर होगा


सूर्यास्त- शाम 7:24 मिनट पर होगा


चन्द्रोदय- शाम 14:50:59 पर होगा


चन्द्रास्त- सुबह 26:36:00 पर होगा


चन्द्र राशि- कन्या