Aaj Ka Panchang: आज है ज्येष्ठ पूर्णिमा, बड़ा मंगलवार और वट पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, योग व राहुकाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1219075

Aaj Ka Panchang: आज है ज्येष्ठ पूर्णिमा, बड़ा मंगलवार और वट पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, योग व राहुकाल

ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इसी के साथ आज ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत और साल का अंतिम बड़ा मंगलवार है. आज के दिन सुबह सबसे पहले उठकर स्नान के बाद दान किया जाता है.

Aaj Ka Panchang: आज है ज्येष्ठ पूर्णिमा, बड़ा मंगलवार और वट पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, योग व राहुकाल

Aaj Ka Panchang, 15 June 2022: ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इसी के साथ आज ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत और साल का अंतिम बड़ा मंगलवार है. आज के दिन सुबह सबसे पहले उठकर स्नान के बाद दान किया जाता है. अगर आज के दिन आप व्रत रखते हैं तो घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा एवं कथा करा सकते हैं.

भगवान सत्यनारायण की पूजा के बाद शाम के वक्त चंद्रमा का दर्शन करने के बाद अर्घ्य देते हैं. इससे चंद्र दोष दूर होता है और रात के भोजन से पहले माता लक्ष्मी की पूजा करके व्रत खोलें और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करें. उत्तर भारत को छोड़कर देश के कुछ हिस्सों में आज वट पूर्णिमा व्रत रखा जाता है. आज के दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन सावित्री, सत्यवान और वट वृक्ष की भी पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ेंः Weekly Rashifal: इन जातकों के लिए बेहद खास है आने वाला हफ्ता, अंक राशिफल से जानें अपना भाग्य

ज्येष्ठ पूर्णिमा और अंतिम बड़ा मंगल आज

हिंदू धर्म के अनुसार आज साल का अंतिम बड़ा मंगलवार है. ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. कहते हैं कि आज के दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है. पवनपुत्र हनुमान की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ करने से सभी रोग, दोष, दुख,  विकार, संकट, भय आदि दूर होते हैं. ज्योतिष के अनुसार भगवान हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह से जुड़े दोषों को भी दूर किया जा सकता है.

आज के व्रत त्योहार- ज्येष्ठ पूर्णिमा 2022, वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा पक्ष), संत कबीर जयंती (624वां)

ये भी पढ़ेंः Tuesday Horoscope: युवा वर्ग विवाद से रहे दूर, धन की हो सकती है हानि, जानें आज का राशिफल

मंगलवार के दिन जो लोग व्रत रखते हैं वो लोग सुबह जल्द उठकर सबसे पहले स्नान करें. इसके बाद व्रती लोगों को व्रत कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए. आज के दिन पूजा के बाद मंगल ग्रह से जुड़ी वस्तुओं जैसेः- लाल चंदन, लाल गुलाब, लाल वस्त्र, सिंदूर, लाल फूल, मसूर की दाल, लाल मूंगा आदि का दान कर सकते हैं. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक.

विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.

निशीथ काल मध्‍यरात्रि- 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक.

गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक.

अमृत काल रात्रि- 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 8:10:06 से लेकर 9:05:54 तक रहेगा.

कुलिक- 13:44:58 से लेकर 14:40:47 तक रहेगा.

कंटक- 6:18:28 से लेकर 7:14:17 तक रहेगा.

राहु काल- 16:02 से लेकर 17:44 तक रहेगा.

कालवेला/अर्द्धयाम- 8:10:06 से लेकर 9:05:54 तक रहेगा.

यमघण्ट- 10:01:43 से लेकर 10:57:32 तक रहेगा.

यमगण्ड- 8:51:57 से लेकर 10:36:36 तक रहेगा.

गुलिक काल- 12:39 से लेकर 14:21 तक रहेगा.

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:53:00 पर होगा.

सूर्यास्त- शाम 7:25:00 पर होगा.

चन्द्रोदय- शाम 19:29:00 पर होगा.

चन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं

चन्द्र राशि- वृश्चिक

आज का उपाय- चमेली तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमानजी का लेपन करें और तिलक लगाएं.

WATCH LIVE TV

Trending news